सूरजपुर@अवैध जुए के कारोबार पर अंकुश लगाने की मांग

Share

सूरजपुर,16 फरवरी 2022(घटती-घटना)। युवा कांग्रेस के नेता व सामाजिक कार्यकर्ता दीपक कर ने सूरजपुर पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौपकर सूरजपुर जिले के साप्ताहिक बाजारों में चल रहे अवैध जुए के कारोबार पर अंकुश लगाने की मांग की. ज्ञापम के माध्यम से उन्होंने बताया कि सूरजपुर जिले में पुलिस प्रशासन द्वारा लगातार नशे और जूए के कारोबार में अंकुश लगाने हेतु कदम उठाए जा रहे है किंतु अभी भी जिले सहित शहर के मुख्य साप्ताहिक बाजारों में गरीबो को झूठे लाभ का लालच दिखाकर उन्हें जूए में सम्मिलित कर प्रायोजित योजना के तहत लुटा जा रहा है । भोले भाले ग्रामीण इस लालच में फंसकर बाजारों में सब्जी खरीदने लाये पूरे पैसो को जुए के लालच में गंवा दे रहे है । साप्ताहिक बाजारों के अंतर्गत आने वाले कोतवाली व पुलिस चौकी के स्टाफों की संलिप्तता भी इसमे साफ दिखाई देती रही है । पुलिस को सूचना देने पर जुए खेलवाने वाले मुख्य अपराधियो को न पकड़कर निचले स्तर के लोगो को पकड़ कर खानापूर्ति की कार्यवाही की जाती है ।
उन्होंने सूरजपुर पुलिस अधीक्षक को इस समस्याओं पर ध्यान देते हुए तत्काल रोक लगाए जाने सहित इससे जुड़े मुख्य लोगो पर कार्यवाही करने की मांग की है !!


Share

Check Also

सुकमा@ 4 नक्सलियों ने डाले हथियार

Share सुकमा,04 अप्रैल 2025 (ए)। सुकमा पुलिस को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बस्तर दौरे …

Leave a Reply