अंबिकापुर@पुराने प्रकरणों का जल्द से जल्द निराकरण करने के थाना प्रभारियों के दिए निर्देश

Share

अंबिकापुर, 16 फरवरी 2022(घटती-घटना)। सरगुजा रेंज के पुलिस महानिरीक्षक अजय कुमार यादव द्वारा जिला सरगुजा के अपराध समीक्षा बैठक पुलिस कोआर्डिनेशन सेंटर में लिया गया ।पुलिस महानिरीक्षक द्वारा जिला सरगुजा के अपराधों की समीक्षा के दौरान उन्होंने समस्त थाना प्रभारियों को पुराने प्रकरणों का जल्द से जल्द निराकरण करने के निर्देश दिए। गुम इंसान प्रकरणों की समीक्षा में बालक, बालिकाओं ,महिला, पुरूष के बरामदगी करने हेतु सरगुजा जिले में टीम गठित कर कार्यवाही तेज करें। एवं अभियान चलाने का निर्देश दिया गया। जिला सरगुजा के साइबर प्रकरणों के निराकरण में और तेजी लाने के निर्देश दिए गए हैं । चिटफंड के मामलों का जल्द से जल्द निकाल कर न्यायालय प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया है । थाना स्तर पर प्राप्त शिकायतों का निराकरण थाना स्तर पर बिना देरी किए निराकरण के निर्देश दिए गए हैं। स्थाई वारंट, गिरफ्तारी वारंट ,की तामिली में अत्यधिक गंभीरता के साथ तामील कर न्यायालय पेश करने का भी निर्देश दिए गए हैं। समीक्षा दौरान ही यातायात में होने वाले जाम एवं अन्य सुचारू रूप से यातायात चले इस हेतु विशेष प्रयास करने के निर्देश यातायात प्रभारी को दिए गए हैं। साथ ही साथ समस्त थाना प्रभारियों को भी शाम के समय 4:00 बजे से लेकर 8:00 बजे तक सघनता से पेट्रोलिंग एवं विजिबल पुलिसिंग का निर्देश उन्होंने दिया है। चौक चौराहों में या अत्यधिक भीड़ भाड़ वाले इलाकों में भी थाना प्रभारी को स्वयं पहुंचकर उसका त्वरित रूप से यातायात को सुचारू रूप से बनाकर आवागमन बिना बाधित चले इस हेतु विशेष प्रयास करने का निर्देश दिया गया है। इसी दौरान वर्ष 2021 में कोरोनावायरस का गंभीर दौर चल रहा था उस दौरान किए गए कार्यों को तथा अपराधों की समीक्षा करने के पश्चात निकाल का प्रतिशत उचित पाए जाने से सभी थाना एवं चौकियों के प्रभारियों को साथ ही साथ उनके स्टाफ को भी उन्होंने शाबाशी दिया है इस दौरान सरगुजा पुलिस अधीक्षक अमित कांबले ,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला ,प्रशिक्षु आईपीएस रॉबिंसन गुडय़िा ,नगर पुलिस अधीक्षक अखिलेश कौशिक, एसडीओपी सीतापुर चंद्रकांत तथा समस्त थाना प्रभारी एवं चौकी प्रभारी उपस्थित थे।


Share

Check Also

कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला

Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …

Leave a Reply