अंबिकापुर, 16 फरवरी 2022(घटती-घटना)। महामाया पहाड़ पर अतिक्रमण भाजपा शासनकाल में हुआ है। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन की जांच रिपोर्ट में स्पष्ट बताया गया है कि वर्ष 2007 से 2016 के बीच सर्वाधिक अतिक्रमण हुए हैं। जबकि मैं पार्षद वर्ष 2015 में बना हूं। इससे स्पष्ट होता है कि अतिक्रमण नगर निगम सरकार के भाजपा कार्यकाल में हुए हैं। उक्त बातें कांग्रेस पार्षद शफी अहमद ने बुधवार को शहर के एक होटल में प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर कही है। उन्होंने कहा कि भाजपा पार्षद द्वारा आरोप लगाया जा रहा था कि महामाया पहाड़ के आसपास के क्षेत्रों में एक विशेष समुदाय के लोगों द्वारा 500 से ज्यादा अतिक्रमण किया जा चुका है। इस संबंध में शासन की जो रिपोर्ट आया है इससे स्पष्ट हुआ है कि वहां 254 बाहरी लोगों द्वारा अतिक्रमण करना पाया गया है। भाजपा पार्षद द्वारा 500 की संख्या में अतिक्रमण का आरोप बेबुनियाद है। भाजपा पार्षद द्वारा यह भी आरोप लगाया गया था कि वहां एक विशेष समुदाय के लोगों को बसाया जा रहा है। इस संबंध में भी वर्ष 2016 में जिला प्रशासन व वन विभाग द्वारा सर्वे कराया गया था। अतिक्रमण कारी पंजीयन में दर्ज रिपोर्ट के अनुसार 130 बहुसंख्यक वह 88 अल्पसंख्यक पाए गए थे। जिला प्रशासन की रिपोर्ट में यह भी उल्लेख किया गया है कि वर्ष 2007 से 2016 तक सर्वाधिक अतिक्रमण हुए हैं। शफी अहमद ने कहा कि मैं वर्ष 2015 में पार्षद पद शपथ लिया था। इससे स्पष्ट है कि मैं महामाया पहाड़ व आसपास के क्षेत्रों में अतिक्रमण रोकने में सफल रहा हूं। वहीं बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि वर्ष 2007 से 2016 तक सर्वाधिक अतिक्रमण का जिला प्रशासन की जांच रिपोर्ट में उल्लेख किया गया है। उस समय निगम में बीजेपी की सरकार थी। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बालकृष्ण पाठक, अजय अग्रवाल, महापौर अजय तिर्की, कांग्रेस जिलाध्यक्ष राकेश गुप्ता उपस्थित थे।
Check Also
प्रेमनगर@ग्रामीण ने सचिव पर लगाए शासन की योजनाओं का लाभ नहीं दिलाने का आरोप
Share पंचायत सचिव साधु चरण साहू हो चुके है कार्य में लापरवाही बरतने में निलंबितप्रेमनगर,28 …