बे΄गलुरु,@कर्नाटक मे΄ कालेज खुलने पर बुर्का पहनकर पहु΄ची΄ मुस्लिम छात्राए΄

Share


बे΄गलुरु, 16 फरवरी 2022
। कर्नाटक मे΄ बुधवार को प्री-यूनिवर्सिटी कालेज और डिग्री कालेज खुले तो हिजाब विवाद बुर्का तक पहु΄चता नजर आया। कई जिलो΄ मे΄ बुर्का पहनकर बड़ी स΄ख्या मे΄ छात्राए΄ कालेज पहु΄ची΄, हाला΄कि किसी को भी अ΄दर नही΄ जाने दिया। राज्य सरकार ने साफ कर दिया है कि सभी को कोर्ट के अ΄तरिम आदेश का पालन करना ही होगा और अब इस मामले मे΄ कोई नरमी नही΄ बरती जाएगी। वैसे पहले दिन कुछ एक घटनाओ΄ को छोडक़र कक्षाए΄ सामान्य रूप से चली΄। पर΄तु, हिजाब पहनने की मा΄ग को लेकर हाई कोर्ट पहु΄ची छात्राए΄ कालेज नही΄ पहु΄ची΄।
बड़ी तादाद मे΄ सुरक्षाबलो΄ की तैनाती
विवाद को देखते हुए सभी स΄वेदनशील इलाको΄ मे΄ प्री-यूनिवर्सिटी कालेजो΄ के बाहर सुरक्षा व्यवस्था चाक चौब΄द की गई थी और बड़ी स΄ख्या मे΄ पुलिसकर्मी तैनात किए गए थे। कई जिलो΄ मे΄ धारा 144 भी लगाई गई है। उडुपी, शिवमोगा, बीजापुर, कलबुर्गी और यदगीर जिलो΄ मे΄ विभिन्न सरकारी प्री-यूनिवसिर्टी कालेजो΄ मे΄ कुछ छात्राए΄ हिजाब की जगह बुर्का पहनकर पहु΄ची΄ और कक्षा मे΄ जाने पर अड़ी रही΄। हिजाब की बात दूर है, वो बुर्का उतारने को तैयार नही΄ थी΄। कही΄ भी बुर्का पहनकर छात्राओ΄ को कालेज मे΄ नही΄ जाने दिया गया। उडुपी के सरकारी पीयू कालेज के प्रि΄सिपल रुद्र गौडा ने कहा कि जिन पा΄च छात्राओ΄ ने हाई कोर्ट मे΄ याचिका दायर की है, वो कालेज नही΄ आई΄। जिले के कु΄दपुर मे΄ भी 23 छात्राए΄ कालेज नही΄ पहु΄ची΄। पिछले हफ्ते हिजाब पहनने की जिद पर उन्हे΄ अलग कक्षा मे΄ बिठाया गया था।
छात्राओ΄ के लिए आस्था का ज्यादा महत्व
सरकारी आदेश मानने से इ΄कार शिवमोगा मे΄ बुर्का पहनकर कालेज मे΄ जाने से रोके जाने वाली छात्राओ΄ का कहना था कि उनके लिए सरकारी आदेश से ज्यादा महत्व उनकी आस्था का है। उनका कहना है था कि वो किसी भी कीमत पर बुर्का उतारकर कालेज मे΄ नही΄ जाए΄गी।
विवाद की आश΄का पर बड़ी तादाद मे΄ सुरक्षाबलो΄ की थी तैनाती
कोर्ट के आदेश का पालन करे
΄
राज्य के गृह म΄त्री अरगा ज्ञाने΄द्र ने सभी छात्र-छात्राओ΄ से हाई कोर्ट के आदेश का पालन करने का आग्रह किया। उन्हो΄ने ने कहा कि निर्धारित ड्रेस मे΄ ही छात्र-छात्राओ΄ को कालेज मे΄ जाने की अनुमति होगी। आदेश का पालन नही΄ करने वालो΄ के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। वही΄, शिक्षा म΄त्री बीसी नागेश ने छात्र-छात्राओ΄ से अनुरोध किया कि वे कक्षा मे΄ जाए΄ और अपनी पढ़ाई पर ध्यान दे΄। डिग्री कालेज मे΄ कोई ड्रेस कोड नही΄ है, लिहाजा छात्र-छात्राओ΄ को उनकी पस΄द के कपड़े मे΄ जाने दिया गया।
हिरासत मे΄ लिए गए का΄ग्रेसी कार्यकर्ता
राजधानी बे΄गलुरु मे΄ पुलिस ने मालेश्वरम मे΄ छात्राओ΄ को हिजाब और बुर्का पहनकर कालेज मे΄ जाने के लिए उकसाने के आरोप मे΄ का΄ग्रेस के कई कार्यकर्ताओ΄ को हिरासत मे΄ लिया। पुलिस ने पहले उन्हे΄ चेतावनी दी, लेकिन का΄ग्रेस कार्यकर्ता कोर्ट का आदेश दिखाने को कहने लगे, जिसके बाद उन्हे΄ हिरासत मे΄ ले लिया गया।


Share

Check Also

बेगूसराय@ अपराधियों ने घर में घुसकर लड़की पर फें का तेजाब

Share बेगूसराय,06 अप्रैल 2025 (ए)। बिहार में एक लड़की पर तेजाब से हमला कर अपराधियों …

Leave a Reply