विपक्ष के आरोप,सवालो΄ से भाग रही है सरकार
रायपुर,15 फरवरी 2022। छाीसगढ़ विधानसभा का बजट सत्र गले महीने 07 मार्च से शुरू होगा। बजट सत्र 07 मार्च से 25 मार्च तक चलेगा।इस दौरान कुल 13 बैठके΄ हो΄गी। छाीसगढ़ बनने के बाद से अब तक विधानसभा का यह सबसे छोटा बजट सत्र होगा ।इसी कारण से साापक्ष और विपक्ष के बीच ज़ुबानी ज΄ग शुरू हो गई है।
भाजपा का वरिष्ठ विधायक और पूर्व म΄त्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा है कि अविभाजित मध्यप्रदेश और छाीसगढ़ दोनो΄ विधानसभाओ से जुड़े अपने अनुभव के आधार पर वह कह सकते है कि मध्य प्रदेश और छाीसगढ़ के स΄सदीय इतिहास मे΄ इतना छोटा बजट सत्र कभी नही΄ आहूत किया है । बृजमोहन ने कहा कि भूपेश बघेल सरकार छाीसगढ़ की गौरवशाली स΄सदीय पर΄पराओ΄ की हत्या कर रही है, बजट सत्र मे΄ पहले कम से कम 30 बैठके΄ होती थी΄, लेकिन इस सत्र मे΄ केवल 13 बैठक ही रखी गई है΄ । बृजमोहन ने कहा कि छाीसगढ़ मे΄ का΄ग्रेस की सरकार बनने के बाद से कोई भी सत्र वक़्त पर पूरा नही΄ हुआ है । पूर्व म΄त्री अग्रवाल ने कहा कि का΄ग्रेस सरकार प्रदेश मे΄ लोकत΄त्र की स΄सदीय पर΄पराओ΄ को तोडक़र उसे धूमिल करने का काम कर रही है।बृजमोहन अग्रवाल का कहना है कि बघेल सरकार विपक्ष के सवालो΄ से भाग रही है।
Check Also
रायपुर,@ आईईडी की चपेट में आने से जवान हुआ घायल
Share रायपुर,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले से बड़ी खबर सामने आ रही …