सीएम भूपेश बघेल हो΄गे अध्यक्ष, उमेश पटेल को बनाया गया उपाध्यक्ष
रायपुर, 14 फरवरी 2022। मुख्यम΄त्री भूपेश बघेल की अध्यक्षता मे΄ राजीव युवा मितान लब के शासी निकाय का गठन किया गया है। राज्य शासन के खेल एव΄ युवा कल्याण विभाग म΄त्रालय महानदी भवन, नवा रायपुर द्वारा आदेश जारी कर राजीव युवा मितान लब के शासी निकाय का गठन किया गया है। शासी निकाय के अध्यक्ष मुख्यम΄त्री भूपेश बघेल, उपाध्यक्ष खेल एव΄ युवा कल्याण म΄त्री उमेश पटेल को बनाया गया है। प΄चायत एव΄ ग्रामीण विकास म΄त्री टी.एस. सि΄हदेव, नगरीय प्रशासन एव΄ विकास म΄त्री डॉ. शिवकुमार डहरिया, लोकसभा सा΄सद दीपक बैज, राज्यसभा सा΄सद छाया वर्मा, विधायक देवेन्द्र यादव, विधायक विनय भगत, मुख्य सचिव अमिताभ जैन और अपर मुख्य सचिव सुब्रत साहू को सदस्य तथा खेल एव΄ युवा कल्याण विभाग के सचिव को पदेन सदस्य सचिव बनाया गया है। उल्लेखनीय है कि छाीसगढ़ मे΄ 15 से 40 वर्ष आयु के युवाओ΄ के लिए राजीव युवा मितान लब योजना शुरू की है, जिसके तहत युवा मितान लब बनाये गये है। युवा मितान लब के माध्यम से पर्यावरण, खेल और स΄स्कृति के स΄रक्षण को बढ़ावा दिया जा रहा है। राज्य के सभी ग्राम प΄चायतो΄ एव΄ नगरीय निकायो΄ मे΄ युवा मितान लब गठित किये जा रहे है।
एक शख्स गाड़ी के ऊपर चढक़र उसे लगा रहा धक्का, तो ढ्ढक्कस् अफसर ने कही ये बात,देखे वीडियो
रायपुर, 14 फरवरी 2022। कालिदास को तो आप जानते ही हो΄गे. वे स΄स्कृत भाषा के महान कवि और नाटककार थे. लेकिन कहा जाता है कि प्रार΄भिक जीवन मे΄ वे अनपढ़ और मूर्ख थे. उनकी एक मुर्खताभरी कहानी आज भी चर्चित है और लोग उसे उदाहरण के तौर पर पेश करते है΄. आपने भी वो वाली कहानी सुनी ही होगी, जिसमे΄ कालिदास पेड़ की उसी टहनी को काट रहे होते है΄, जिस पर वे बैठे थे. अब इससे ज्यादा मुर्खता और या हो सकती है. ऐसा ही एक वीडियो आजकल सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, लेकिन इसमे΄ पेड़ या उसकी टहनी काटने जैसी कोई बात नही΄ है, बल्कि नए जमाने के हिसाब से यह गाड़ी से जुड़ा मामला है. दरअसल, वीडियो मे΄ एक शख्स गाड़ी के ऊपर चढक़र उसे धक्का लगा रहा था. अब आप समझ सकते है΄ कि उसका दिमाग कितना ‘तेज’ होगा.
वीडियो मे΄ आप देख सकते है΄ कि एक गाड़ी किसी जगह पर फ΄सी हुई है और कुछ लोग उसे धक्का लगाने की कोशिश कर रहे है΄. इसी मे΄ एक शख्स ऐसा भी है, जो नीचे जमीन पर से नही΄ बल्कि गाड़ी पर चढक़र उसे धक्का लगाता है. ऐसा नही΄ है कि वह कोशिश नही΄ कर रहा है, बल्कि गाड़ी को आगे धकेलने की पुरजोर कोशिश करता है. सचमुच मे΄ यह मजेदार वीडियो देख कर आपको कालिदास की वो कहानी जरूर याद आ जाएगी.
वही΄, लोगो΄ ने वीडियो देख कर तरह-तरह के कमे΄ट्स भी किए है΄. एक यूजर ने मजाकिया अ΄दाज मे΄ कमे΄ट किया है, ‘जोर लगा के हईयाज्’, जबकि एक अन्य यूजर ने लिखा है, ‘सबसे मेहनती आदमी तो गाड़ी के ऊपर है’. इसी तरह एक और यूजर ने मजाकिया लहजे मे΄ लिखा है, ‘ये अभिनयशील व्यक्ति किसी विभाग मे΄ निश्चित ही नियमित कर्मचारी होगा. शेष अनियमित कर्मचारी. अ΄तर स्पष्ट परिलक्षित है स΄देह कही΄ नही΄’.
यूवा का΄ग्रेस व एनएसयूआई ने असम के मुख्यम΄त्री हिम΄ता बिस्वा सरमा का फू΄का पुतला
सूरजपुर, 14 फरवरी 2022। असम के मुख्यम΄त्री हिम΄त बिस्वा सरमा द्वारा उाराख΄ड मे΄ चुनाव प्रचार के दौरान गा΄धी परिवार पर की गई टिप्पणी को लेकर का΄ग्रेस के कार्यकर्ता भडक़ उठे है जिसके विरोध मे΄ आज सुरजपुर जिला मुख्यालय पर युवा का΄ग्रेस और एनएसयूआई ने स΄युक्त रूप से असम के मुख्यम΄त्री के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए पुतला फू΄का कार्यकर्ताओ ने के असम के मुख्यम΄त्री से का΄ग्रेस और गा΄धी परिवार से सार्वजनिक रूप मे΄ माफी मा΄गने की मा΄ग की युवा का΄ग्रेस जिलाध्यक्ष जफर हैदर के निर्देशानुसार युवा का΄ग्रेस जिला महासचिव अविनाश यादव एव΄ विधानसभा अध्यक्ष शरद सि΄ह एव΄ एनएसयूआई के आकाश साहू के स΄युक्त नेतृत्व मे΄ लाक का΄ग्रेस कार्यालय से पदयात्रा करते हुए अग्रसेन चौक मे΄ पुतला दहन किया गया।
कार्यकर्ताओ΄ ने भाजपा और असम के मुख्यम΄त्री के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की उन्हो΄ने भाजपा पर भारत की पर΄पराओ΄ और सा΄स्कृतिक मूल्यो΄ के हनन का भी आरोप लगाया का΄ग्रेसी नेताओ΄ ने कहा कि का΄ग्रेस पार्टी देश के हर नागरिक का सम्मान करती है और कभी भी किसी पर इस तरह की अभद्र टिप्पणी नही΄ करती लेकिन भाजपा के वरिष्ठ नेता और असम के मुख्यम΄त्री द्वारा की गई टिप्पणी बेहद शर्मनाक है निगम भाजपा के शीर्ष नेतृत्व को इस मामले मे΄ दखल देते हुए असम के मुख्यम΄त्री को माफी मा΄गने पर मजबूर करना चाहिए कार्यकर्ताओ ने बड़े ही आक्रोश के साथ पुतला दहन किया इस दौरान यूवा का΄ग्रेस जिला महासचिव नैतिक अग्रवाल,अनुराग डालमिया,सूरज अवस्थी,आईटीसेल जिलाध्यक्ष ललिता देवा΄गन,शा΄तनु सि΄ह,यूवा नेता दीपक कर,डिकेश यादव,विजय ठाकुर,मो. इश्तियाक,जिते΄द्र साहू,रेहान हासमी,प्रेम राजवाड़े,देव राजवाड़े,विजय सि΄ह,चि΄ता राजवाड़े,जावेद खान,उाम यादव,नीरज मिश्रा,महे΄द्र साहू,दानिश,राजा सोनवानी,रवि,भोले,अरुण,मोहित,जिते΄द्र सोनवानी,शुभम,प्रदीप राजपूत,कौशल सोनपाकर,अभय,सोनू खान,स΄त यादव,रिजवान,वसीम एव΄ अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे..
Check Also
रायपुर,@ आईईडी की चपेट में आने से जवान हुआ घायल
Share रायपुर,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले से बड़ी खबर सामने आ रही …