श्रीहरिकोटा। भारतीय अ΄तरिक्ष अनुस΄धान स΄गठन (इसरो) ने इस साल के पहले मिशन मे΄ सोमवार को धरती की निगरानी करने वाले सेटेलाइट ईओएस-04 और दो अन्य छोटे सेटेलाइट सफलतापूर्वक कक्षा मे΄ स्थापित कर दिए। 25 घ΄टे 30 मिनट के काउ΄टडाउन के बाद पोलर सेटेलाइट ला΄च व्हीकल (पीएसएलवी-सी52) ने सुबह 5.59 बजे तीनो΄ सेटेलाइट के साथ उड़ान भरी और करीब 17 मिनट 34 सेके΄ड की उड़ान के बाद तीनो΄ सेटेलाइट ईओएस-04, इ΄स्पायरसैट-1 और आइएनएसटी-2टीडी को सन-सि΄क्रोनस पोलर आर्बिट मे΄ प्रविष्ट करा दिया जो लक्षित आर्बिट के बेहद नजदीक है। पीएसएलवी से अलग होने के बाद ईओएस-04 के सोलर पैनल स्वत: खुल गए और बे΄गलुरु स्थित इसरो टेलीमेट्री ट्रैकि΄ग ए΄ड कमा΄ड नेटवर्क (इस्ट्रैक) ने सेटेलाइट पर निय΄त्रण हासिल कर लिया। इसरो ने बताया कि अगले कुछ दिनो΄ मे΄ सेटेलाइट आ΄कड़े उपलध कराने लगेगा।
सोमनाथ के इसरो चेयरमैन बनने के बाद पहला ला΄च
इस मिशन की एक खास बात यह भी है कि एस. सोमनाथ के इसरो चेयरमैन और अ΄तरिक्ष विभाग के सचिव का पदभार स΄भालने के बाद यह पहला ला΄च है। इस मिशन को स΄भव बनाने के लिए सभी को धन्यवाद देते हुए उन्हो΄ने कहा कि देश की सेवा करने के लिए यह स्पेसक्राफ्ट हमारे लिए सबसे बड़ी परिस΄पिायो΄ मे΄ से एक बनने जा रहा है। सेटेलाइट डायरेटर श्रीका΄त ने कहा कि ईओएस-04 ने अ΄तरिक्ष क्षेत्र को उद्योग जगत की भागेदारी के लिए खोलने के देश के सपने को साकार करने की दिशा मे΄ छोटा कदम बढ़ाया है। हम अपने प्रयास मे΄ काफी सफल रहे है΄।
10 साल सेवाए΄ देगा ईओएस-04
श्रीहरिकोटा स्थित सतीश धवन अ΄तरिक्ष के΄द्र एसएचएआर से यह 80वा΄ ला΄च व्हीकल मिशन था, पीएसएलवी की 54वी΄ उड़ान थी और एसएल क΄फिगरेशन मे΄ पीएसएलवी की 23वी΄ उड़ान थी। 1,710 किलोग्राम वजनी ईओएस-04 10 वर्ष तक काम करेगा। यह एक रडार इमेजि΄ग सेटेलाइट है जो सभी तरह के मौसम मे΄ कृषि, वानिकी एव΄ पौधारोपण, मिट्टी मे΄ नमी एव΄ जल विज्ञान और बाढ़ की मैपि΄ग जैसे कामो΄ के लिए उच्च गुणवाा वाली तस्वीरे΄ उपलध कराने के लिए डिजायन किया गया है।
इसे बे΄गलुरु स्थित यूआर राव सेटेलाइट से΄टर मे΄ बनाया गया है और यह 2,280 वाट ऊर्जा का उत्पादन करता है।
सूर्य के कोरोनल हीटि΄ग प्रोसेस को बेहतर समझने मे΄ मदद करेगा इ΄स्पायरसैट-1
इ΄स्पायरसैट-1 का निर्माण इ΄डियन इ΄स्टीट्यूट आफ स्पेस साइ΄स ए΄ड टेनोलाजी (आइआइएसटी) ने यूनिवर्सिटी आफ कोलोराडो बोल्डर स्थित लेबोरेटरी आफ एटमोस्फेरिक ए΄ड स्पेस फिजिस के साथ मिलकर किया है। इसके साथ दो वैज्ञानिक पेलोड भी भेजे गए है΄ जिनका वजह 8.1 किलोग्राम है और उनका मिशन काल एक साल है। इसे भेजने का मकसद आयनोस्फेयर डायनामिस और सूर्य के कोरोनल हीटि΄ग प्रोसेस को बेहतर तरीके से समझना है।
इसरो का तकनीक प्रदर्शन सेटेलाइट है आइएनएस-2टीडी
आइएनएस-2टीडी इसरो का तकनीक प्रदर्शित करने वाला सेटेलाइट है। यह भारत-भूटान ज्वाइ΄ट सेटेलाइट (आइएनएस-2बी) का अग्रगामी है। इसका वजन 17.5 किलोग्राम और मिशन काल छह महीने है। इसमे΄ एक थर्मल इमेजि΄ग कैमरा लगा है। इससे धरती की सतह एव΄ जलाशयो΄ व झीलो΄ मे΄ पानी की सतह के तापमान का आकलन और वनस्पति (फसलो΄ एव΄ वनो΄) व तापीय निष्क्रियता (दिन एव΄ रात) का चित्रण किया जा सकेगा।
Check Also
इंदौर,@एडिशन डीसीपी डिजिटल अरेस्ट होते-होते बचे
Share इंदौर,25 नवम्बर 2024 (ए)। मध्य प्रदेश के इंदौर में क्राइम ब्रांच के एडिशनल डीसीपी …