कोरबा@एसईसीएल के रिटायर्ड कर्मी ने नौकरी लगवाने के नाम पर ठगे 2 लाख रुपए

Share


कोरबा,13 फ रवरी 2022(घटती-घटना)
। नौकरी लगवाने के नाम पर एक रिटायर्ड एसईसीएल कर्मी ने लबेद के 3 ग्रामीणों से 2 लाख रुपए की धोखाधड़ी की। इसके लिए उसने फर्जी नियुक्ति लेटर भी भेजा। मामले में रिपोर्ट के बाद पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार । उरगा थाना प्रभारी निरीक्षक विजय चेलक ने बताया कि एसईसीएल मानिकपुर में पदस्थ मूलत: आंध्र प्रदेश निवासी धुल्लीपाला महाडेवन वर्ष 2011 में एसईसीएल से रिटायर्ड हुआ थढ्ढ। उसने अगस्त 2020 में लबेद गांव पहुंचकर 28 वर्षीय सुख सिंह पटेल से पहचान बनाई थी। उसने खुद की पहुंच ऊपर तक होने की बात कहते हुए पीएचई में निकली भर्ती में नौकरी दिलाने का दावा किया था। इसके लिए हर व्यक्ति का एक लाख रुपए लगेगा बताया। सुख सिंह उसकी बात में आ गया, उसने अपनी पत्नी गोमती पटेल समेत रिश्तेदार प्रीति पटेल और भाई घासीराम पटेल को नौकरी दिलाने उसे अलग-अलग किस्त में करीब सवा लाख रुपए बैंक खाता में व 75 हजार रुपए नकद दिया गया। 10 दिन पहले उसने गोमती और प्रीति पटेल को सहायक ग्रेड-3 और साधराम पटेल को भृत्य पद में भर्ती का पीएचई विभाग का फर्जी नियुक्त लेटर दिया, जिसे लेकर वे विभाग में ज्वाइनिंग देने पहुंचे तो. धोखाधड़ी होने का पता चला। तब वे लौटे और उरगा थाना में आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट करने पहुंचे, जहां गोमती की रिपोर्ट पर मामले में आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया गया।


Share

Check Also

कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला

Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …

Leave a Reply