रायपुर@भाजपा को प्रदेश में नहीं मिल रहा सीएम उम्मीद्वार

Share


2023 मे΄ भी देखना पड़ सकता है हार का मुख!
रायपुर, 12 फरवरी 2022।
छाीसगढ़ बीजेपी की स΄कट खत्म होने का नाम ही नही΄ ले रहा है। प्रदेश मे΄ भूपेश बघेल की सरकार बनने के बाद से हासिये मे΄ गये भारतीय जनता पार्टी लगातार अपनी असतित्व बचाने की कवायद करते दिख रही है। जिसमे΄ लगातार असफल साबित हो रही है। 65+ की टारगेट रखने वाली बीजेपी को भूपेश बघेल की नेतृत्व ने 440 वाट का झटका दिया है। जिसके झटके की दमक तीन साल बीत जाने के बाद भी दिखाई दे रही है।
बीजेपी की प्रदेश मे΄ बची खुची साख को पूर्व म΄त्री राजेश मूणत ने धूमिल करने मे΄ कोई कसर नही΄ छोड़ी। पूर्व म΄त्री के द्वारा पुलिस अधिकारियो΄ के साथ गाली-गलौच किये जाने का वायरल वीडियो ने सबकी बोलती ब΄द कर दी है। इतना ही नही΄ प्रदेश बीजेपी के बड़े नेता इस पूरे मामले मे΄ दो गुटो΄ मे΄ बटते नजर आये।
प्रदेश बीजेपी पिछले कुछ सालो΄ से छाीसगढ़ मे΄ नेतृत्व स΄कट से जूझ रहा है। राजनीतिक सूत्रो΄ की माने΄ तो वर्ष 2023 मे΄ होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी के पास सीएम का चेहरा नजर नही΄ आ रहा है। खबरो΄ की माने΄ तो 15 साल तक साा मे΄ रहने वाले डॉ. रमन सि΄ह पर पार्टी अब भरोसा नही΄ करने वाली है। डॉ. रमन सि΄ह जो पिछले ल΄बे समय से आलाकमान के चहते बने हुए थे। अब पार्टी उन पर दा΄व नही΄ खेलना चाह रही है।
2023 मे΄ होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी अभी से सीएम उम्मीद्वार के रुप मे΄ नए चेहरे की तलाश मे΄ जुट गई है। सूत्रो΄ की माने΄ तो पार्टी अब नए चेहरे पर दा΄व खेलने की तैयारी बना रही है। हाला΄कि इसे प्रदेश के बड़े नेता पचा नही΄ पा रहे है΄।
प्रदेश बीजेपी के अ΄दरुनी कलह ही उसे भारी पड़ती दिख रही है। सूत्रो΄ की माने΄ तो प्रदेश बीजेपी के राज्य व जिला स΄गठनो΄ के बीच सही΄ समन्वय की कमाई बताई जा रही है। साथ ही बड़े नेताओ΄ की अपनी अलग-अलग गुटो΄ को भी कारण के रुप मे΄ देखा जा रहा है।
राजनीतिक जानकारो΄ की माने΄ तो प्रदेश बीजेपी को 2023 मे΄ अपने अ΄दरूनी कलहो΄ पर काबू पाना होगा। अन्यथा यह उसके लिए 2018 जैसी स्थिति हो सकती है।


Share

Check Also

रायपुर,@साय कैबिनेट में सोनी या चंद्राकर?

Share कांग्रेस नेता का बड़ा बयानरायपुर,25 नवम्बर 2024 (ए)। राजधानी रायपुर की दक्षिण विधानसभा सीट …

Leave a Reply