बलरामपुर,12 फ रवरी 2022(घटती-घटना)। कलेक्टर एवं जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने विकासखण्ड राजपुर के ग्राम पंचायत अलखडीहा(पटेलपारा) स्थित आदर्श आंगनबाड़ी का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने आँगनबाड़ी कार्यकर्ता से बच्चों की संख्या उपस्थिति की जानकारी ली तथा आंगनबाड़ी के अंतर्गत कोई बच्चा कुपोषित तो नही है, इसकी जानकारी ली। बच्चों को दी जाने वाली भोजन को चख कर उन्हें पौष्टिक आहर भोजन के रूप में प्रदान करने को कहा तथा बच्चों से बात कर पूछा कि आँगनबाड़ी में अच्छा लगता है कि नहीं, जिस पर सभी बच्चों ने एक साथ हॉ में जवाब दिया। कलेक्टर एवं सीईओ ने आंगनबाड़ी में लगे पोषण वाटिका का भी उन्होंने अवलोकन किया तथा आँगनबाड़ी की साफ सफाई देख कर प्रसन्नता जाहिर की।
इस अवसर पर एसडीएम श्री प्रवेश पैंकरा, जिला शिक्षा अधिकारी श्री के.एल.महिलांगे, महिला एवं बाल विकास विभाग के कार्यक्रम अधिकारी श्री जे.आर.प्रधान, सहायक आयुक्त आदिवासी श्री आर.के.शर्मा, जिला मिशन समन्वयक, सर्व शिक्षा अभियान श्री रामप्रकाश जायसवाल, तहसीलदार राजपुर श्री सुरेश कुमार राय सहित विकासखड स्तरीय अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।
Check Also
अंबिकापुर,@बाइक सवार तीन बदमाशों ने लुचकी घाट के पास युवती का स्कूटी व मोबाइल लूटे
Share अंबिकापुर,25 नवम्बर 2024 (घटती-घटना)। शहर से लगे लुचकी घाट के पास 23 नवंबर की …