Breaking News
???????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????

रामानुजगंज@केसरवानी शिक्षा समिति ने किया निशुल्क गणवेश वितरण

Share

रामानुजगंज 12 फरवरी 2022 (घटती घटना) केसरवानी शिक्षा समिति रामानुजगंज द्वारा संचालित मां शारदा बाल निकेतन हाई स्कूल रामानुजगंज में 08 एवं 09 फरवरी 2022 को विद्यालय में अध्ययनरत भैया एवं बहनों को के जी वन से कक्षा दसवीं तक के 250 भैया बहनों को नि:शुल्क विद्यालयीन गणवेश का वितरण किया गया (गणवेश में यूनिफॉर्म, स्वेटर, जूता, मोजा, टाई, बेल्ट, बैच, एवं स्टेशनरी सामग्री इत्यादि) का वितरण गेल इंडिया लिमिटेड नई दिल्ली के सौजन्य से किया गया। यूनिफॉर्म का निशुल्क वितरण से विद्यालय में पढऩे वाले भैया बहनों के अभिभावकों का इनकम ₹50000 से कम था वे लाभान्वित हुए एवं उनके परिवारों में हर्ष व्याप्त है। जीन भैया बहनों के अभिभावकों का इनकम 50,000 से अधिक था उनको भी विद्यालय द्वारा गणवेश निशुल्क दिया गया। वितरण कार्यक्रम मां शारदा बाल निकेतन हाई स्कूल के प्रांगण में आयोजित किया गया था इस अवसर पर विद्यालय के सचिव प्रमोद केसरी प्राचार्य श्रीमती नीलम पांडे एवं हेड मास्टर श्रीमती निशा श्रीवास्तव सहित विद्यालय के सभी आचार्य एवं अभिभावक गण उपस्थित थे। केसरवानी शिक्षा समिति के सचिव प्रमोद केसरी काफी समय से शिक्षा के क्षेत्र में एवं सामाजिक कार्यों में लगे हुए हैं।


Share

Check Also

प्रेमनगर@ग्रामीण ने सचिव पर लगाए शासन की योजनाओं का लाभ नहीं दिलाने का आरोप

Share पंचायत सचिव साधु चरण साहू हो चुके है कार्य में लापरवाही बरतने में निलंबितप्रेमनगर,28 …

Leave a Reply