अंबिकापुर,12 फ रवरी 2022(घटती-घटना)। अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस के लिए प्रवेश का शनिवार को अंतिम तिथि था। नामांकन प्रक्रिया पिछले पांच दिनों से चल रही है। प्रवेश को लेकर विद्यार्थियों में विशेष उत्साह है। 77 विद्यार्थियों ने नामांकन लिए है। जिसमें दो छात्रों का नामांकन के दस्तावेज जांच प्रक्रिया में गलत पाए जाने पर निरस्त कर दिया गया है। वहीं एक छात्र समय रहते रिपोर्टिंग नहीं कर पाने के कारण निरस्त कर दिया गया है। पहले चरण के रिक्त सीटों को दूसरे चरण की काउंसिलिंग के बाद भरा जाएगा। मेडिकल कॉलेज में सेंट्रल कोटे की सीटों पर पहले चरण की काउंसिलिंग में प्रवेश नहीं हो सका था क्योंकि मेडिकल कॉलेज को विलंब से अनुमति मिली थ्ज्ञी। इस लिए पहले चरण की स्टेट कोटे की सीटों पर अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज प्रवेश लिया गया। प्रवेश के अंतिम दिन शनिवार को 77 विद्यार्थियों ने प्रवेश लिया है। पहले चरण में 100 सीटों में से 82 सीटों स्टेट कोटे की है। 15 सीटें ऑल इंडिया कोटा की है। तथा तीन सीट सेंट्रल कोटे का है। मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. रमनेश मूर्ति ने बताया एमबीबीएस के प्रथम वर्ष में स्टेट कोटे की सीटों पर प्रवेश की प्रक्रिया जारी है। प्रथम चरण के अंतिम दिन 82 में से 77 छात्रों ने प्रवेश लिया है। वहीं ईडब्ल्यूएस की 25 सीटों पर नामांकन के लिए एनएमसी द्वारा सूची जारी किया जाएगा। इसके बाद नामांकन प्रक्रिया शुरू की जाएगी।
Check Also
रायपुर,@साय कैबिनेट में सोनी या चंद्राकर?
Share कांग्रेस नेता का बड़ा बयानरायपुर,25 नवम्बर 2024 (ए)। राजधानी रायपुर की दक्षिण विधानसभा सीट …