?????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????

अम्बिकापुर@सिर्फ ट्रैक्टरों-टिपरों पर शासन की कार्रवाई

Share


अवैध रेत खदानों व बड़े तस्करों पर सरकार-प्रशासन मेहरबान

अम्बिकापुर,11 फरवरी 2022(घटती-घटना)।. जब से प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनी है रेत माफिया सक्रिय हो गए हैं। प्रदेश के साथ-साथ सरगुजा जिले में खनिज का अवैध उत्खनन से भ्रष्टाचार व पर्यावरण की गंभीर चुनौतियां निर्मित हो रही है। उक्त बातें शुक्रवार को सरगुजा प्रेस क्लब में आयोजित पत्रकार वार्ता में भाजपा प्रदेश प्रवक्ता अनुराग सिंह देव ने कही। उन्होंने कहा कि जब से प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनी है, रेत तस्कर सक्रिय हो गए हैं। कुछ दिन पूर्व प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा निर्देश जारी किया गया है कि जिले के एसपी व कलक्टर अवैध उत्खनन के मामले में कार्रवाई करेंगे। नहीं करने पर इसकी जिम्मेदारी एसपी व कलक्टर को होगी। इसके बाद मनमानी और बढ़ गई है। केवल छोटे ट्रैक्टर व टिपर पर ही कार्रवाई की जा रही है। बलरामपुर, सूरजपुर, सरगुजा जिले में 150 से ज्यादा छोटे वाहनों पर कार्रवाई की जा चुकी है। इसका असर मध्यम वर्ग के लोगों को पड़ा है। ट्रैक्टर व टिपर मालिकों द्वारा रियायती दर पर रेत की आपूर्ति की जाती है। छोटे तबके के लोगों पर कार्रवाई कर छोटे मकान निर्माण करने वाले लोगों को रेत नहीं मिल पा रहा है। वहीं अब तक रेत माफियाओं के वाहनों पर कोई कार्रवाई नहीं की गई है। तस्करों के वाहन के सामने एडीसी लिखा ही प्रयाप्त है, इस वाहन पर नंबर भी नहीं होने पर कोई रोकने वाला नहीं है। पत्रकार वर्ता के दौरान भाजपा के पदाधिकारी के साथ तीनों जिले के ट्रैक्टर व टिपर संघ के पदाधिकारी भी शामिल थे।
तस्करों को खुली छूट
अनुराग ने प्रदेश सरकार पर आरोप लगाया है कि सरकार ने रेत खनन के लिए तस्करों को खुली छूट दी है। इस अवैध काम में कांग्रेस के जनप्रतिनिधि भी शामिल हैं, बड़े पैमाने पर अवैध वसूली हो रही है। इसका फायदा सरकार से जुड़े लोग उठा रहे हैं। इससे राजस्व का नुकसान हो रहा है। सरगुजा जिले में तस्करों का गुंडाराज चल रहा है।
वैध खदान के नाम पर कई अवैध खदान
भाजपा प्रदेश प्रवक्ता अनुराग सिंह देव ने आरोप लगाया है कि वैध खदान के लिए पर्यावरण व खनिज विभाग से अनुमति लेनी पड़ती है। लेकिन वैध खदान के नाम पर कई अवैध खदान संचालित हो रहे हैं। समस्त घाटों पर पोकलेन व जेसीबी से खनन कराया जा रहा है। जो कि अवैध है। इसी की आड़ में कई अवैध खदान भी संचालित किए जा रहे हैं और नदी का दोहन किया जा रहा है। जिले के कलक्टर-एसपी को यह अवैध काम नहीं दिखाई दे रहा है। भाजपा प्रदेश प्रवक्ता अनुराग सिंह देव ने कहा कि पूर्व में पीट पास का काम पंचायत के माध्यम से किया जाता था। प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने पंचायत का अधिकार छीन कर तस्करों को दे दिया है। भैंसामुंडा, रूनियाडीह, गुडरूडांड़, खडग़वां, राजापुर, हर्राटिकरा, अमापारा, कंदरई, पंपापुर सहित अन्य स्थानों से अवैध रेत खनन किया जा रहा है।
पीट पास के नाम पर अवैध वसूली
अनुराग सिंह देव ने कहा कि ट्रैक्टर-टिपर मालिकों को पीट पास उपलब्ध नहीं कराया जाता है। पीट पास के नाम पर भी अवैध वसूली की जा रही है। पीट पास के नाम पर 900 से 12 सौ रुपए की अवैध वसूली की जाती है। वहीं 3 घन मीटर वाले वाहनों पर 5 घन मीटर रेत का अवैध परिवहन किया जाता है। इसके बावजूद भी कलक्टर व एसपी इस मामले में कोई करवाई नहीं कर रहे हैं।

भाजपा कमिश्नर कार्यालय का करेगी घेराव
भाजपा प्रदेश प्रवक्ता अनुराग सिंह देव ने कहा कि ग्रामीणों व टिपर संघ के हक के लिए जल्द भाजपा कमिश्नर कार्यालय का घेराव करेगी। इस मामले का फेसबुक लाइव कर लोगों तक पहुंचाने का काम करेगी। इस अवैध कार्य में कांग्रेस के जनप्रतिनिधि के साथ-साथ अधिकारियों की भी मिलीभगत है।


Share

Check Also

कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला

Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …

Leave a Reply