कोरबा,10 फरवरी 2022(घटती-घटना)। मनरेगा कार्य में लापरवाही बरतने पर, कलेक्टर रानू साहू ने कार्यवाही करते हुए सात रोजगार सहायकों को पद से हटाया ढ्ढ सभी रोजगार सहायक जनपद पंचायत करतला में पदस्थ है. साथ ही रोजगार सहायकों को शोकाज नोटिस भी जारी किए गए है व्यवस्था में कसावट लाने के लिए कलेक्टर ने ये कार्यवाही की है इस कार्रवाई से जिला प्रशासन में भी मचा हडक़ंप।
