अम्बिकापुर@आईक्यूएसी की समीक्षा की

Share


कुलपति ने विश्वविद्यालय में अकादमिक गुणवत्ता नैक की तैयारी हेतु

अम्बिकापुर 10 फरवरी 2022(घटती-घटना)। संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय सरगुजा के कुलपति प्रोफेसर अशोक सिंह की अध्यक्षता में पंडित दीनदयाल उपाध्याय सभागार में विश्वविद्यालय के अकादमिक गुणवत्ता एवं नैक की तैयारी हेतु आई क्यू ए सी की बैठक सम्पन्न हुई। आई क्यू ए सी के समन्वयक डॉ आशीष कुमार ने विशेष बिन्दुओं पर चर्चा हेतु प्रस्ताव रखा जिसमें कि विश्वविद्यालय के शिक्षण विभागों में रोजगारमूलक पाठ्यक्रमों के साथ.साथ विद्यार्थियों के लिए रोजगारमूलक स्नातकोत्तर एवं सर्टिफिकेट कोर्स शुरू किया जाना है। वर्ष 2022 -23 से आगामी अकादमिक वर्षों के लिए विश्वविद्यालय द्वारा शिक्षण विभागों एवं महाविद्यालयों में संचालित स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों को अदयतन करने के साथ.साथ ही रोजगारमूलक पाठ्यक्रमों का कुछ अंश वर्तमान के पापाठ्यक्रमों में समावेश किया जाना है। प्रत्येक 6 माह में विश्वविद्यालय का एक न्यूज लेटर तद् उपरान्त अर्धवार्षिक जनरल प्रकाशित किया जाना हैए इस हेतु एक समिति का गठन किया जायेगा। विश्वविद्यालय के यशस्वी कुलपति प्रोफेसर अशोक सिंह ने परामर्श के कार्यों को प्रेरित करने हेतु पालिसी बनाने के लिए एक समिति निर्माण करने को कहा है। इस समीक्षा बैठक में राजमोहिनी देवी कृषि महाविद्यालय के पूर्व अधिष्ठाता एवं प्रोफेसर व्ही के सिंह, अदानी स्किल डेवलपमेंट सेंटर से विनीत श्रीवास्तव तथा विश्वविद्यालय के डॉ धीरज कुमार यादव, डॉ सुषमा केरकेट्टा डॉ मोहम्मद जुनैद खान आनंद कुमार डॉ अमृता कुमारी पंडा असीम केरकेट्टा डॉ अर्णब बनर्जी शामिल रहे।


Share

Check Also

रायपुर,@ निगम-मंडल और स्वशासी संस्थाओं को मिलने वाली अतिरिक्त सुविधाओं पर लगी रोक

Share @ वित्त विभाग ने जारी किया आदेश…रायपुर,26 अक्टूबर 2024 (ए)। वित्त विभाग ने तमाम …

Leave a Reply