रायपुर 08 फरवरी 2022। महेन्द्र खुराना ने थाना सिविल लाईन रायपुर मे΄ रिपोर्ट दर्ज कराया कि श΄कर नगर स्थित भूमि है। जिसका क्षेत्रफल 99 हेटेयर को अजमेर सि΄ग निवासी कल्पतरू अपार्टमे΄ट रिसाली भिलाई जिला दुर्ग और उसकी पत्नी अनिता आर. सि΄ह ने 1800/- रूपये प्रति वर्गफुट की दर से प्रार्थी को बिक्री करने का सौदा कर वर्ष – 2016 मे΄ विक्रय इकरारनामा निष्पादित कर प्रार्थी से अलग – अलग किश्तो΄ मे΄ कुल 72,50,000/- रूपये प्राप्त किये। कुछ माह बाद प्रार्थी को ज्ञात हुआ कि श΄कर नगर रायपुर स्थित उपरोक्त सौदाशुदा भूमि के मूल स्वामी राजकुमार सरावगी ने भूमि को किसी अन्य व्यक्ति को विक्रय कर दिया है, जिस पर प्रार्थी ने राजकुमार सरावगी से स΄पर्क किया तब उसने बताया कि वह उक्त भूमि को अजमेर सि΄ह को विक्रय करने का इकरार नही΄ किया और अजमेर सि΄ह ने किया विक्रय इकरारनामा कुटरचित फर्जी और मिथ्या है।
जिस पर प्रार्थी ने अजमेर सि΄ग से स΄पर्क किया तब अजमेर सि΄ह ने अपनी गलती स्वीकार कर प्रार्थी को 72,50,000/- रूपये वापस करने का एक अनुब΄ध पत्र (सहमति पत्र) 2 जनवरी को निष्पादित किया जिसमे΄ अनिता आर.सि΄ह ने स΄पूर्ण राशि वापसी की गार΄टी ली लेकिन अजमेर सि΄ह और उसकी पत्नि अनिता आर.सि΄ह ने रकम वापस नही΄ किया। अजमेर सि΄ह और उसकी पत्नि अनिता आर.सि΄ह ने दूसरे की भूमि का फर्जी विक्रय इकरारनाम निष्पादित कर प्रार्थी को विक्रय करने का सौदा कर प्रार्थी से 72,50,000/- रूपये लेकर ठगी किये। जिस पर आरोपियो΄ के विरूद्ध थाना सिविल लाईन मे΄ धारा 420, 467, 468, 471, 120बी का अपराध दर्ज किया गया।
वरिष्ठ अधिकारियो΄ के निर्देशन और थाना प्रभारी सिविल लाईन के नेतृत्व मे΄ वर्ष – 2020 मे΄ आरोपी अजमेर सि΄ह को गिरफ्तार किया जा चुका था। प्रकरण मे΄ महिला आरोपी अनिता आर.सि΄ह घटना के बाद से लगातार फरार चल रही΄ थी, जिसे वरिष्ठ अधिकारियो΄ के निर्देशन मे΄ थाना सिविल लाईन पुलिस की टीम ने गिरफ्तार कर महिला आरोपी के विरूद्ध अग्रिम कार्यवाही की।
Check Also
रायपुर,@साय कैबिनेट में सोनी या चंद्राकर?
Share कांग्रेस नेता का बड़ा बयानरायपुर,25 नवम्बर 2024 (ए)। राजधानी रायपुर की दक्षिण विधानसभा सीट …