रायपुर 08 फरवरी 2022। भारतीय जनता पार्टी ने कहा है कि प्रदेश सरकार ने छाीसगढ़ मे΄ दबाव और दमन की पराकाष्ठा कर खुलेआम प्रतिशोध की घटिया राजनीतिक मानसिकता के साथ स΄विधान की मूल भावना और विरोध व अभिव्यक्ति के नागरिक अधिकारो΄ को कुचलने पर आमादा हो चली है। भाजपा ने कहा कि प्रदेश की का΄ग्रेस सरकार तानाशाह हो चुकी है और छाीसगढ़ मे अघोषित आपातकाल थोप रही है।
भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष व पूर्व विधायक नवीन मार्कण्डेय ने कहा कि भाजपा प्रदेश प्रवक्ता और पूर्व म΄त्री राजेश मूणत के साथ थाने मे΄ हुई मारपीट को नकार कर प्रदेश सरकार के म΄त्री रुद्र कुमार प्रदेश को ग़ुमराह कर रहे है΄। प्रदेश भर मे΄ वायरल वीडियो मे΄ श्री मूणत के साथ हुई मारपीट के सच को नकारना शर्मनाक है। दरअसल का΄ग्रेस और उसकी प्रदेश सरकार बदहवास हो चुकी है और अपने निकम्मेपन से प्रदेश का ध्यान भटकाने के लिए झूठ पर झूठ बोल रही है। प्रदेश सरकार बदलापुर की राजनीति और एसटी-एससी एट को अपने राजनीतिक हथियार के तौर पर इस्तेमाल करने से बाज आ जाए। का΄ग्रेस और प्रदेश सरकार अपने ग΄दे और ओछे हथक΄डो΄ के जरिए विपक्ष की आवाज़ को दबाने और कुचलने पर आमादा है जो छाीसगढ़ के स्वस्थ लोकता΄त्रिक परिवेश के लिए कल΄कपूर्ण है। भाजपा प्रदेश की का΄ग्रेस सरकार के हर ज़ुल्म का कऱारा ज़वाब देगी।
भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष विकास मरकाम ने कहा कि पूर्व म΄त्री श्री मूणत पर लगाए जा रहे आरोप पूरी तरह झूठे और प्रदेश की का΄ग्रेस सरकार के राजनीतिक प्रतिशोध के एजे΄डे से प्रेरित है΄। प्रदेश सरकार और का΄ग्रेस के लोग नित-नया झूठ गढक़र प्रदेश मे΄ विपक्ष की आवाज़ और विरोध की अभिव्यक्ति के नागरिक अधिकार को कुचल रही है और इसके लिए साा बल की आड़ लेकर पुलिस के ज़रिए दमन और दबाव के एक नए टूलकिट-एजे΄डे पर काम कर रही है। प्रदेश सरकार के गृह म΄त्री ताम्रध्वज साहू ने बिना क़ानूनी जाँच के जिस तरह सीधे आरोपियो΄ को लीन चिट देने की ज़ल्दबाजी की है, उससे यह साफ़ है कि प्रदेश सरकार बदहवास और बददिमाग़ होकर बदनीयती का शर्मनाक परिचय दे रही है और प्रदेश इसका साक्षी है। लेकिन, भाजपा के लाखो΄ कार्यकर्ता प्रदेश सरकार के दमन और अत्याचारो΄ का मिलकर पूरी ताक़त से मुक़ाबला करे΄गे।
Check Also
रायपुर,@ आईईडी की चपेट में आने से जवान हुआ घायल
Share रायपुर,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले से बड़ी खबर सामने आ रही …