बीजापुर 08 फरवरी 2022। नसलियो΄ ने भोपालपटनम सडक़ पर आईईडी लास्ट कर दिया। चिन्नाकोड़ेपाल के टी पॉइ΄ट मे΄ हुई लास्ट की इस घटना मे΄ सचिर्΄ग मे΄ निकले जवानो΄ को निशाना बनाया गया। इस लास्ट मे΄ 5 जवानो΄ के घायल होने की खबर भी है। सभी घायल जवान 153 बटालियन के बताए जा रहे, घायल जवानो΄ को ईलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया है। घटना की जानकारी ्रस्क्क प΄कज शुला ने दी।
कलेटर ने दी कक्षा पहली से 12वी΄ तक के स्कूल खोलने की अनुमति
राजना΄दगा΄व 08 फरवरी 2022। राजना΄दगा΄व मे΄ कक्षा पहली से 12वी΄ तक के स्कूल खोले जाए΄गे। छात्रो΄ की 50त्न उपस्थिति के साथ सभी स्कूल खोलने के आदेश जारी कर दिए गए है΄। कलेटर तारण प्रकाश सिन्हा ने ये आदेश जारी किया है। बता दे΄ कि छग स्वास्थ्य विभग के मुताबिक कल प्रदेश मे΄ 1292 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज़ो΄ की पहचान की गई थी. और 4180 मरीज़ स्वस्थ होने के उपरा΄त डिस्चार्ज/रिकवर्ड हुए। वही 14 कोरोना मरीजो΄ की इलाज के दौरान मौत हुई है. कल मिले स΄क्रमितो΄ मे΄ सबसे ज्यादा दुर्ग, रायपुर और मु΄गेली से है.
द΄तेवाड़ा मे΄ तीन इनामी नसलियो΄ का सरे΄डर, एसपी सिद्धार्थ तिवारी के सामने किया आत्मसमर्पण
द΄तेवाड़ा 08 फरवरी 2022। जिले मे΄ आज तीन नसलियो΄ ने एसपी सिद्धार्थ तिवारी के सामने आत्मसमपर्पण किया है। जानकारी के अनुसार इनमे से 2 नसलियो΄ पर 1-1 लाख का इनाम था। नसली पुलिस पर हमला करने और आईईडी लास्ट मे΄ भी शामिल थे। आपको बता दे΄ लगातार नसली पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर रहे है΄।
आपको बता दे΄ आज ही सुकमा जिले मे΄ पुलिस और सीआरपीएफ को बड़ी सफलता मिली है। नसलियो΄ ने कुकानार मे΄ पुलिस और सीआरपीएफ के सामने आत्म्सपर्पण कर दिया है। सरकार की योजना लोन वर्राटू से प्रभावित होकर नसलियो΄ ने आत्मसमर्पण किया है और मुख्य धरा मे΄ जुडऩे की इच्छा जताई है।
जानकारी के अनुसार जिन सात नसलियो΄ ने आत्मसमपर्ण किया है वे पुराने वार΄न्टी थे और उन पर कई नसली हमलो΄ मे΄ शामिल होने का भी अपराध दर्ज है।
शादी समारोह से लौट रही टाटा एस वाहन पलटी, 12 घायल
कोरबा 08 फरवरी 2022। शादी समारोह से वापस लौट बारातियो΄ से भरी टाटा एस वाहन अनिय΄त्रित होकर पलट गई। वाहन मे΄ 14 लोग सवार थे। हादसे मे΄ बच्चे समेत एक दर्जन लोग घायल हो गए है। इसमे΄ एक महिला की हालत ग΄भीर बताई जा रही है।
जानकारी के अनुसार कटघोरा थाना क्षेत्र अ΄तर्गत मोहनपुर आछीदादर के पास घटित हुई। सभी घायलो΄ को 108 व 112 की मदद की मदद से सामुदायिक स्वास्थ के΄द्र कटघोरा लाया गया है। बताया जा रहा है कि वाहन मे΄ सवार सभी महिलाए΄ ग्राम भेलवाटिकरा शादी कार्यक्रम मे΄ शामिल होने के लिए गई थी और वहा΄ से विजयनगर अपने घर वापस लौट रहे थे। तभी मोहनपुर के पास पुल के समीप वाहन अचानक अनिय΄त्रित होकर पलट गई। हादसे के बाद घायलो΄ की चीख-पुकार मच गई। आवाज सुनकर राहगीरो΄ की मदद से सभी घायलो΄ को बाहर निकाला गया और तत्काल अस्पताल के लिए रवाना किया गया। इस हादसे मे΄ महिला समेत बच्चे भी घायल है दो महिलाओ΄ के सिर पर ग΄भीर चो΄टे आई है, फिलहाल घायलो΄ का उपचार जारी है। इस मामले मे΄ कटघोरा पुलिस का कहना है कि दुर्घटना की शिकायत मिली थी, पर रिपोर्ट दर्ज नही΄ कराई गई। प्राथमिक उपचार के बाद सभी लोग अपने-अपने घर चले गए। यहा΄ यह बताना लाजिमी होगा कि वैवाहिक कार्यक्रम मे΄ चालक निर्धारित क्षमता से ज्यादा सवारी भरते है΄, चू΄कि अन्य वैवाहिक कार्यक्रमो΄ की बुकि΄ग रहती है। इसलिए चालक तेज गति से वाहन चालन करते है΄ और असर दुर्घटना का शिकार हो जाते है΄। अधिक काम की वजह से कई वाहन रात मे΄ ठीक ढ΄ग सो भी नही΄ पाते है΄।
धारदार हथियार को लेकर घुम रहा आरोपी गिरफ्तार
कोरबा 08 फरवरी 2022। पुलिस चौकी प्रभारी जूटमिल निरीक्षक उाम साहू को मुखबिर से सूचना मिली कि एक स΄दिग्ध युवक दोपहर करीब 1 बजे कबीर चौक एसबीआई बै΄क के सामने लोहे का धारदार हथियार को लेकर घुम रहा है । सूचना की तस्दीकी के लिये चौकी प्रभारी द्वारा चौकी से सहायक उप निरीक्षक नरेन्द्र कुमार परिहार के साथ हमराह स्टाफ कबीर चौ΄क भेजा गया । स्टाफ द्वारा स΄दिग्ध युवक को सुरक्षापूर्वक एक धारधार चाकू के साथ हिरासत मे΄ लिया गया। आरोपी युवक अपना नाम झसकेतन साह उर्फ यश पिता वेणुधर साह उम्र 21 वर्ष निवासी गुछमल्दा बारागढ़ अम्बाभाना ओडिशा का रहने वाला बताया जिसे चौकी लाकर आरोपी पर धारा 25 आम्र्स एट की कार्रवाई कर रिमा΄ड पर भेजा गया है।
एसपी रात को निकले निरीक्षण मे΄, चार लापरवाह आरक्षक लाइन अटैच
कोरबा 08 फरवरी 2022। रात्रि गश्त मे΄ निकले पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल को चार पुलिस कर्मी ड्यूटी स्थल पर नही΄ मिले। इस पर पटेल ने चारो΄ को कार्य मे΄ लापरवाही बरतने पर लाइन हाजिर कर कर दिया तथा सीएसईबी व मानिकपुर पुलिस चौकी प्रभारी को कारण बताओ नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मा΄गा है। शहर की सुरक्षा व्यवस्था दुरूस्त रखने के लिए जगह-जगह पुलिस कर्मियो΄ की गश्त करने के लिए ड्यूटी लगाई गई है। पुलिस कर्मी अपने दायित्व का निर्वहन उचित ढ΄ग से कर रहे है΄ अथवा नही΄। इसकी जा΄च करने पुलिस अधीक्षक भोज राम पटेल रविवार की रात शहर मे΄ रात्रि गश्त व्यवस्था जा΄चने के उद्देश्य औचक निरीक्षण करने निकल गए। इस दौरान चार पुलिस कर्मी इनमे΄ आरक्षक डोमन मधुकर, आरक्षक, अश्विनी कुमार मरार दोनो΄ थाना बाल्को, आरक्षक,च΄द्रहास कश्यप व आरक्षक अश्विनी ओगरे दोनो΄ चौकी रामपुर को कार्य मे΄ लापरवाही बरतना पाया गया। इस पर पुलिस अधीक्षक पटेल ने उन्हे΄ लाइन हाजिर कर दिया।
इसके साथ ही रात्रि मे΄ गश्त व्यवस्था दुरुस्त रखने के लिए जिम्मेदार दो पुलिस अधिकारी सीएसईबी व मानिकपुर चौकी प्रभारी को कारण बताओ नोटिस जारी कर जवाब मा΄गा गया है। पटेल ने गश्त पर मुस्तैदी से ड्यूटी करते पाए गए आरक्षक सुरे΄द्रपाल क΄वर थाना कोतवाली को 100 रुपये नगद इनाम से भी पुरस्कृत किया गया है। पुलिस अधीक्षक पटेल ने निरीक्षण के दौरान देखा कि चौकी प्रभारी सीएसईबी व चौकी प्रभारी मानिकपुर ने रात्रि गश्त मे΄ पाइ΄ट ड्यूटी पर कर्मचारियो΄ को नही΄ लगाया था, मात्र वाहन पेट्रोलि΄ग लगाया था। चौकी प्रभारियो΄ द्वारा बरते गए लापरवाही पर भी उन्हो΄ने स्पष्टीकरण मा΄गा है।
Check Also
बीजापुर@ बीजापुर में वनरक्षक भर्ती में अधिकारी उड़ा रहे नियमों की धज्जियां
Share पत्रकारों को भी दी चुनौतीबीजापुर,17 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में वनरक्षक …