बैकु΄ठपुर 26 सितम्बर 2021 (घटती-घटना)। रेल्वे स्टेशन प्लेटफार्म कटोरा की लम्बाई कम होने की वजह यात्रियों को हो रही समस्या। ग्राम पंचायत पटना के नवयुवक सुदीप गुप्ता ने रेल्वे को की थी शिकायत। यात्रियों को प्लेटफार्म की लंबाई कम होने से होती है दिक्कत,रेल्वे ने लिया सज्ञान। बिलासपुर रेल मण्डल अंतर्गत अम्बिकापुर सेक्शन का रेल्वे स्टेशन है कटोरा। मण्डल रेल वाणिज्य प्रबंधक बिलासपुर ने दिया जवाब,जल्द स्टेशन की लंबाई बढ़ाये जाने तैयार होगा प्रस्ताव।
कोरिया जिले के बिलासपुर रेल मण्डल अंतर्गत ग्राम पंचायत पटना स्थित रेल्वे स्टेशन कटोरा की लंबाई कम होने से यात्रियों को हो रही परेशानियों को सामने रखकर पटना ग्राम के नवयुवक सुदीप गुप्ता ने मण्डल रेल प्रबंधक वाणिज्य बिलासपुर को पत्र लिखकर मांग की थी कि रेलवे स्टेशन की लंबाई बधाई जाए जिससे यात्रियों को असुविधा से बचाया जा सके।उन्होंने अपने शिकायत पत्र में मण्डल रेल प्रबंधक वाणिज्य बिलासपुर को पत्र लिखकर अवगत कराया था कि रेल्वे स्टेशन कटोरा में पैसेंजर ट्रेनों में बैठकर यात्रा करने वालों को ट्रेन में चढ़ते समय या ट्रेनों से उतरते समय प्लेटफार्म की लंबाई की वजह से काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।यात्री कटोरा रेल्वे स्टेशन पर प्लेटफार्म की लंबाई छोटी होने की वजह से काफी दिक्कतों से गुजर रहे हैं वहीं प्लेटफार्म से नीचे ट्रेन से उतरने व चढ़ने मजबूर हैं। नवयुवक सुदीप गुप्ता की शिकायत को मण्डल रेल प्रबंधक वाणिज्य बिलासपुर ने गम्भीरता से लेते हुए पत्र लिखकर उन्हें अवगत कराते हुए बताया है कि रेल्वे जल्द ही इस आशय का प्रस्ताव तैयार कर रेल्वे स्टेशन की लंबाई बढ़ाने का प्रयास करेगा जिससे भविष्य में यात्रियों को दिक्कत न हो।
Check Also
कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला
Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …