Breaking News

अम्बिकापुर@किसानों को पता नहीं और बन गए बैंक के लाखों के कर्जदार

Share

चांदो धान समिति केंद्र में फर्जी ऋण मामला,कई किसानों के नाम से निकाल लिए गए हैं लोन

अम्बिकापुर,08 फरवरी 2022 (घटती-घटना)। सरगुजा जिले के चांदो धान समिति केंद्र में फर्जी ऋण मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है। जहां लाखों रुपये के फर्जी ऋण बिना जानकारी किसानों के खाते से निकाल लिया गया है। इस मामले को लेकर मंगलवार को आधा दर्जन से अधिक किसान फर्जी ऋण की शिकायत लेकर कलेक्टर जनदर्शन में पहुंचे थे। सरगुजा जिले के लखनपुर ब्लॉक अंतर्गत आदिम जाति सेवा सहकारी समिति चांदो में किसानों के फर्जी ऋण के कई मामले सामने आए हैं। जिसमे किसानों को जानकारी बगैर ही उनके खाते से फर्जी ऋण समिति प्रबंधक और बैंक मैनेजर की मिलीभगत से निकाल लिया गया है। तुनगुरी ग्राम पंचायत के सनमतिया पति सुंदर साय ने कलेक्टर के जन दर्शन में बताया कि इनके खाते से लगभग 21 लाख रुपये की फर्जी ऋण निकाल लिया गया है। जबकी न तो इनके पास इतनी जमीन है जिसके दस्तावेज जमा कर इतनी बड़ी रकम ऋण दिया जा सके। इससे साफ जाहिर होता है कि कुछ समिति प्रबंधक और बैंक मैनेजर ने ग्रामीणों के रकबा में छेड़छाड़ कर फर्जी ऋण निकाल लिया है। वही परेशान किसान अपनी फरियाद लिए किसान दर दर भटक रहे है। बहरहाल जनदर्शन में किसानों की शिकायत पर सरगुजा कलेक्टर फर्जी ऋण मामले में जांच के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किए हैं। कलेक्टर का कहना है कि पहले भी धान समिति केंद्र चांदो के किसान फर्जी ऋण की शिकायत लेकर पहुंचे थे जिसकी जांच की जा रही है रिपोर्ट आने पर कार्रवाई की जाएगी।


Share

Check Also

प्रेमनगर@ग्रामीण ने सचिव पर लगाए शासन की योजनाओं का लाभ नहीं दिलाने का आरोप

Share पंचायत सचिव साधु चरण साहू हो चुके है कार्य में लापरवाही बरतने में निलंबितप्रेमनगर,28 …

Leave a Reply