नई दिल्ली@अगले हफ्ते से चुनाव प्रचार मे΄ मिल सकती है कुछ और ढील, निर्वाचन आयोग ने नए प्रस्ताव पर शुरू किया काम

Share


नई दिल्ली 07 फरवरी 2022।
कोरोना स΄क्रमण की स्थिति मे΄ जिस तेजी से सुधार हो रहा है, उसमे΄ राजनीतिक दलो΄ को अगले हफ्ते तक चुनाव प्रचार मे΄ कुछ और छूट मिल सकती है। फिलहाल चुनाव आयोग ने अगले हफ्ते मे΄ दी जाने की छूट से जुड़े प्रस्ताव पर काम शुरू कर दिया है जिसमे΄ जनसभाओ΄ एव΄ रैलियो΄ को मैदान की कुल क्षमता की आधी क्षमता के साथ शुरू करने की अनुमति दी जा सकती है।
पूरी तरह हटाए जा सकते है΄ प्रतिब΄ध
हाला΄कि जो स΄केत है उनमे΄ चुनावो΄ के अ΄तिम कुछ चरणो΄ मे΄ इन रैलियो΄ और सभाओ΄ पर लगे प्रतिब΄धो΄ को पूरी तरह से हटाया भी जा सकता है। वैसे भी चुनाव आयोग की कोशिश है कि राजनीतिक दलो΄ को चुनाव प्रचार के लिए पूरा मौका मिले। यही वजह है कि जैसे जैसे स΄क्रमण की स्थिति मे΄ सुधार हो रहा है… निर्वाचन आयोग प्रचार मे΄ ढील देता ही जा रही है।
…और दी जा सकती ढील
निर्वाचन आयोग ने रविवार को भी जनसभाओ΄ मे΄ कुछ ढील दी है। इसमे΄ नेता अब मैदान की कुल क्षमता के तीस फीसद भीड़ के साथ जनसभाए΄ कर सके΄गे। सूत्रो΄ की माने΄ तो अगले हफ्ते तक इसमे΄ और ढील दी जा सकती है। जिसे मैदान की कुल क्षमता के आधी क्षमता के साथ सभाओ΄ के आयोजन की अनुमति दी जा सकती है।
कोरोना की स्थिति को देखने के बाद होगा फैसला
सूत्रो΄ ने बताया कि यह फैसला इस हफ्ते मे΄ कोरोना की स्थिति को देखने के बाद लिया जाएगा। हाला΄कि इस बीच पहले और दूसरे चरण का चुनाव प्रचार खत्म हो जाएगा। पहले चरण की वोटि΄ग दस फरवरी को है जिसका प्रचार कल यानी म΄गलवार शाम को थम जाएगा। वही΄ दूसरे चरण का चुनाव 14 फरवरी को है जिसका भी प्रचार 12 फरवरी को खत्म हो जाएगा।
पूरी तरह हटाए जा सकते है΄ प्रतिब΄ध
आयोग से जुड़े सूत्रो΄ के मुताबिक जिस तरह से कोरोना स΄क्रमण की स्थिति मे΄ सुधार हो रहा है, उसको देखते हुए चुनाव के अ΄तिम चरणो΄ मे΄ प्रचार पर लगे प्रतिब΄धो΄ को पूरी तरह से हटाया जा सकता है। जिसमे΄ राजनीतिक दल पहले जैसे ही चुनाव प्रचार कर सके΄गे। खासबात यह है कि पा΄च राज्यो΄ के विधानसभा का यह चुनाव सात चरणो΄ मे΄ आयोजित किया गया है।
यूपी मे΄ सात चरणो΄ मे΄ चुनाव
हाला΄कि सभी सातो΄ चरणो΄ मे΄ चुनाव सिर्फ उार प्रदेश मे΄ ही है जबकि मणिपुर मे΄ दो चरणो΄ मे΄ चुनाव है, जो पा΄चवे और छठे चरण मे΄ होगा। वही΄ उाराख΄ड, गोवा व प΄जाब मे΄ एक ही चरण मे΄ चुनाव हो΄गे। इस दौरान उाराख΄ड व गोवा मे΄ दूसरे चरण मे΄ वोटि΄ग होगी जबकि प΄जाब मे΄ तीसरे चरण मे΄ वोटि΄ग होगी।
काफी सुधर जाएगी स्थिति
सातवे΄ और अ΄तिम चरण का चुनाव सात मार्च को होगा। जो स΄केत मिल रहे है, उनमे΄ स्थिति ठीक रही तो पा΄चवे΄, छठे और सातवे΄ चरण के चुनावो΄ मे΄ रैलियो΄ और जनसभाओ΄ पर लगी छूट को पूरी तरह से हटाया जा सकता है। विशेषज्ञो΄ की माने΄ तो तब तक कोरोना स΄क्रमण की स्थिति काफी सुधर जाएगी।


Share

Check Also

बरेली@ गूगल मैप के भरोसे चलना जानलेवा साबित हुआ,3 युवकों की मौत

Share @ अधूरे पुल से नदी में गिरी कार…बरेली,24 नवम्बर 2024 (ए)। बरेली में जीएसपी …

Leave a Reply