कोरबा@सवारी बस ने दो बाइक सवार युवकों को मारी टक्कर,दोनों युवकों की मौत

Share

कोरबा 6 फरवरी 2022 (घटती-घटना)। कटघोरा थाना के छुरी मुख्य मार्ग से लगे डिंडोल भांठा मोड के पास सवारी से भरी बस ने दो बाइक सवार युवकों को टक्कर मार दी, जिससे घटनास्थल पर ही दोनों युवक छुरी निवासी सोम श्रीवास और शैलेंद्र मरकाम की दर्दनाक मौत हो गई ढ्ढ घटना के बाद ट्रैक्टर में लोड कर युवकों को कटघोरा ले जाया गया ढ्ढ घटनास्थल छुरी चौक में आक्रोशित ग्रामीणों ने चक्का जाम कर मुआवजा राशि की मांग करते रह.ढ्ढ लगभग 2 घंटा चली चक्का जाम के बाद शासन प्रशासन के समझाइश से चक्का जाम को किया गया खत्म।


Share

Check Also

एमसीबी@खड़गवां और चिरमिरी में जेडीएस सामान्य सभा की बैठक संपन्न

Share खर्च पर हुई आपत्ति तो मंत्री ने जांच के दिए निर्देश।तीन साल से निःशुल्क …

Leave a Reply