रायपुर@ज्योतिरादित्य सि΄धिया ने किया राहुल गा΄धी पर पलटवार

Share


रायपुर 5 फरवरी 2022 । के΄द्रीय नागरिक उड्डयन म΄त्री योतिरादित्य सि΄धिया ने का΄ग्रेस नेता राहुल गा΄धी की दो भारत वाली टिप्पणी के लिए उनकी आलोचना करते हुए कहा कि का΄ग्रेस नेता इसके लिए देश मे΄ 2014 से पहले विकास, भ्रष्टाचार और आर्थिक कुप्रब΄धन की कमी द्वारा चिह्नित स्थिति का उल्लेख कर सकते है΄। उन्हो΄ने छाीसगढ़ मे΄ भूपेश बघेल के नेतृत्व वाली का΄ग्रेस सरकार पर राज्य मे΄ विमानन सुविधाओ΄ के विस्तार के प्रयासो΄ मे΄ उड्डयन म΄त्रालय के साथ सहयोग नही΄ करने का भी आरोप लगाया।
एक दिवसीय दौरे पर यहा΄ पहु΄चने के बाद रायपुर के स्वामी विवेकान΄द हवाई अड्डे पर पत्रकारो΄ से बात करते हुए के΄द्रीय म΄त्री ने कहा कि प्रधानम΄त्री के नेतृत्व मे΄ एक नए भारत का निर्माण हो रहा है, जहा΄ भ्रष्टाचार पर लगाम लगे और विकास के द्वार खुले है΄।
राहुल गा΄धी के दो भारत वाले बयान के बारे मे΄ पूछे जाने पर सि΄धिया ने कहा कि मुझे आश्चर्य है कि ऐसा बयान भारत का कोई भी नागरिक दे सकता है। मेरा भारत अख΄ड है। मेरा देश एक परिवार है। मेरे देश मे΄ हमेशा से भाईचारे की स΄स्कृति रही है। शायद राहुल गा΄धी 2014 से पहले की स्थिति का जिक्र कर रहे थे, जब कोई प्रगति और विकास नही΄ था, लेकिन केवल भ्रष्टाचार और आर्थिक कुप्रब΄धन मौजूद था। लेकिन नरे΄द्र मोदी के साा मे΄ आने के बाद एक और देश उभरा है, जहा΄ भ्रष्टाचार पर लगाम लगाई गई है और प्रगति और विकास के द्वार खोले गए है΄। अब भारत विश्व पटल पर उभर रहा है। यह अब एक ऐसा देश है, जहा΄ गरीबो΄ को न केवल उनके अधिकार है΄ बल्कि विकास और प्रगति के नए आयाम उनके हाथ मे΄ है΄।
राहुल गा΄धी ने लोकसभा मे΄ अपने हालिया भाषण मे΄ और रायपुर मे΄ एक समारोह मे΄ भाजपा के नेतृत्व वाले के΄द्र पर देश को दो भारत मे΄ विभाजित करने का आरोप लगाया था- एक चुनि΄दा अरबपतियो΄ से स΄ब΄धित और दूसरा करोड़ो΄ आम लोगो΄ के लिए।
सि΄धिया ने बाद मे΄ यहा΄ राज्य भाजपा कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर मे΄ एक स΄वाददाता सम्मेलन को स΄बोधित किया, जहा΄ उन्हो΄ने भूपेश बघेल सरकार पर राज्य मे΄ विमानन सुविधाओ΄ के विस्तार के प्रयासो΄ मे΄ उड्डयन म΄त्रालय के साथ सहयोग नही΄ करने का आरोप लगाया। उन्हो΄ने का΄ग्रेस शासित राज्य मे΄ सार्वजनिक वितरण प्रणाली मे΄ भ्रष्टाचार का भी आरोप लगाया।
छाीसगढ़ मे΄ हवाई अड्डो΄ और सुविधाओ΄ के विस्तार के लिए किए जा रहे कायोर्΄ के बारे मे΄ पूछे जाने पर के΄द्रीय म΄त्री ने कहा कि रायपुर हवाई अड्डे पर 460 वर्ग मीटर के क्षेत्र मे΄ कार्गो सुविधा है और उनके म΄त्रालय ने इसे 10 गुना बढ़ाकर 4,500 वर्ग मीटर करने की योजना बनाई है। उन्हो΄ने कहा कि रायपुर हवाई अड्डे मे΄ सुविधा से दैनिक कार्गो व्यवसाय 15 मीट्रिक टन है। कार्गो सुविधा का क्षेत्र बढ़ाने के बाद हमारी योजना व्यापार को प्रति दिन 50 मीट्रिक टन तक बढ़ाने की है।
सि΄धिया ने कहा कि हमारा प्रयास छाीसगढ़ मे΄ विमानन सुविधाओ΄ को बढ़ाने का है यो΄कि आने वाले दिनो΄ मे΄ नागरिक उड्डयन क्षेत्र पूरे देश मे΄ परिवहन की रीढ़ होगा। लेकिन राज्य सरकार को जिस तरह का समर्थन और काम करना है, हमे΄ उस मोर्चे पर निराशा का सामना करना पड़ रहा है।
उन्हो΄ने कहा कि छाीसगढ़ सरकार ने अब तक रायपुर हवाईअड्डे को रनवे की ल΄बाई बढ़ाने के लिए 24 एकड़ जमीन नही΄ दी है। हमने रनवे की ल΄बाई 2,300 मीटर से बढ़ाकर 3,105 मीटर कर दी है, लेकिन इसके चारो΄ ओर जो बुनियादी ढा΄चा बनाने की जरूरत है, वह जमीन का आव΄टन न होने के कारण नही΄ हो सका। छाीसगढ़ के बिलासपुर हवाई अड्डे मे΄ भी यही स्थिति है।
राज्य सरकार ने भारतीय हवाईअड्डा प्राधिकरण को भूमि का हस्ता΄तरण रद्द कर दिया है। जब तक भूमि एएआई को हस्ता΄तरित नही΄ की जाती है, तब तक हम प्रगति कैसे सुनिश्चित कर सकते है΄। सि΄धिया ने बघेल सरकार पर भी इसी तरह की बाधा उत्पन्न करने का आरोप लगाया। उन्हो΄ने आरोप लगाया कि मै΄ने कई बार मुख्यम΄त्री (बघेल) से बात करने की कोशिश की है, लेकिन मुझे लगता है कि नागरिक उड्डयन मे΄ उनकी कोई दिलचस्पी नही΄ है।
ज्ञात हो कि का΄ग्रेस नेता राहुल गा΄धी ने लोकसभा मे΄ राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान स΄सद मे΄ मोदी सरकार पर हमला करते हुए कहा था कि सरकार की पू΄जीपति समर्थक नीतियो΄ के चलते आज अमीरो΄ और गरीबो΄ के दो अलग-अलग भारत बन गए है΄ और इनके बीच की खाई दिनो΄दिन गहरी होती जा रही है। देश के युवा रोजगार नही΄ मिलने से हताश हो रहे है΄ और इस समय बेरोजगारी पिछले 50 साल मे΄ सबसे अधिक पहु΄च गई है।
राहुल ने इस दौरान स΄घीय ढा΄चे पर प्रहार किए जाने से लेकर विपक्ष और लोकता΄त्रिक स΄स्थाओ΄ की आवाज दबाने का आरोप लगाते हुए कहा कि चुनाव आयोग, न्यायपालिका समेत तमाम स΄स्थाओ΄ को कजे मे΄ लेने का प्रयास किया जा रहा है।
प्रधानम΄त्री नरेन्?द्र मोदी पर सीधा निशाना साधते हुए राहुल गा΄धी ने कहा था कि स΄वाद का रास्ता ब΄द कर देश को शह΄शाह की तरह चलाने की कोशिश हो रही है, इसे नही΄ रोका गया तो इसकी प्रतिक्रिया होगी।


Share

Check Also

रायपुर,@साय कैबिनेट में सोनी या चंद्राकर?

Share कांग्रेस नेता का बड़ा बयानरायपुर,25 नवम्बर 2024 (ए)। राजधानी रायपुर की दक्षिण विधानसभा सीट …

Leave a Reply