Breaking News

बलरामपुर@नि:शुल्क स्वास्थ्य एवं विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन

Share

जिला जेल में नि:शुल्क स्वास्थ्य एवं विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन

बलरामपुर 5 फरवरी 2022 (घटती-घटना)। जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रामानुजगंज के अध्यक्ष श्री सिराजुद्दीन कुरैशी के मार्गदर्शन में जेल में निरूद्ध बंदियों का मानसिक एवं शारीरिक स्वास्थ्य के सुधार हेतु जिला जेल रामानुजगंज में नि:शुल्क स्वास्थ्य एवं विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर में जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री सिराजुद्दीन कुरैशी ने जिला जेल में निरुद्ध बंदियों को संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान समय में विगत 2 वर्षों से कोरोना के संक्रमण के परिणाम स्वरूप प्रकरण के विचारण में विलंब हो रहा है, जिससे उन्हें जेल में मानसिक संताप से गुजरना पड़ रहा है, किंतु उन्हें इस समय का सदुपयोग करते हुए अपने नैतिक एवं बौद्धिक विचारों पर मनन करते हुए उसे सुधारना चाहिए। उन्होंने कहा कि वर्तमान समाज में नकारात्मकता इस कदर बढ़ गई है कि लोग छोटी-छोटी बातों के लिए अपराध कर बैठते हैं। अधिकतर अपराधी का बचपन नकारात्मकता एवं कुंठा में व्यतीत होता है, जिस कारण उनकी नैतिक एवं बौद्धिक क्षमता औरों की तुलना में कम होती है। इस कारण वे अपने साथ होने वाले छोटी-छोटी घटनाओं पर भी चिंता नहीं कर पाते और अपराध कर बैठते हैं। श्री कुरैशी ने निरंतर विचाराधीन बंदियों को समाज की मुख्यधारा में जोड़ने हेतु उनके मानसिक एवं बौद्धिक क्षमता में वृद्धि किए जाने हेतु साहित्य व धार्मिक ग्रंथों का पालन किए जाने हेतु प्रेरित किया तथा बंदियों के स्वास्थ्य में सुधार हेतु खेल, व्यायाम, योग करने को कहा। इस दौरान उन्होंने बंदियों से उनके स्वास्थ्य व अन्य समस्याओं के बारे में सुना और संबंधित अधिकारियों को उसके निराकरण के लिए आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री कुरैशी ने शिविर में स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगाए गए नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का निरीक्षण किया। उन्होंने चिकित्सकों से कहा कि वे बंदियों से उनके परेशानियों को सुनें और उन्हें बेहतर ढंग से इलाज उपलब्ध करायें तथा उनकी उचित काउंसलिंग भी की जाए। शिविर में द्वितीय अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री मधुसूदन चंद्राकर ने संबोधित करते हुए कहा कि जिला न्यायाधीश के मार्गदर्शन में शीघ्र ही जेल में निरुद्ध बंदियों का कौशल विकास हेतु उन्हें प्रशिक्षण दिया जाएगा। उन्होंने जेल में निरुद्ध रहने के दौरान अपने व्यक्तित्व को सुधार करें व अपने कृतियों का चिंतन करते हुए उसमें सुधार करते हुए समाज में नए जीवन आरंभ करने हेतु प्रेरित किया।
विधिक जागरूकता शिविर को अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष श्री आर. के. पटेल, लोक अभियोजन श्री विपिन सिंह तथा उप पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन श्री प्रशांत कतलम ने भी संबोधित किया और बंदियों को जेल से रिहा होने के पश्चात नए जीवन की शुरुआत करने को कहा। शिविर में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्री अजय कुमार खाखा, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्रीमती रेशमा बैरागी, अनुविभागीय अधिकारी रामानुजगंज श्री गौतम सिंह, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बसंत सिंह, जिला जेल अधीक्षक श्री जी.एस. मरकाम व अन्य अधिकारी-कर्मचारी सहित जिला जेल में रहने वाले बंदी उपस्थित थे।


Share

Check Also

प्रेमनगर@ग्रामीण ने सचिव पर लगाए शासन की योजनाओं का लाभ नहीं दिलाने का आरोप

Share पंचायत सचिव साधु चरण साहू हो चुके है कार्य में लापरवाही बरतने में निलंबितप्रेमनगर,28 …

Leave a Reply