कोरबा @पुलिस अधीक्षक की पहल पर पुलिस की 24 घंटे उपस्थिति सुनिश्चित करने सखी नाम से शुरू किया गया अभियान

Share

कोरबा 4 फरवरी 2022 (घटती-घटना)।जिलेमें पदस्थापना के बाद से जनहितैषी, सामुदायिक और बेसिक पुलिसिंग को बढ़ावा देते हुए नवाचार कर रहे पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल ने एक नई पहल की है।मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मंशा अनुरूप व शीर्ष निर्देश पर जनता के बीच जाकर उनकी समस्याओं से रूबरू होते हुए निराकरण के लिए एसपी कार्यालय से लेकर अनुविभाग व थाना स्तर तक जनदर्शन लगाया जा रहा है। खाकी के रंग-स्कूल के संग, संगी-संगिनी अभियान, विभिन्न आयोजनों के जरिए सामुदायिक पुलिसिंग को मजबूत कर जनता में विश्वास उत्पन्न किया जा रहा है।थाना व चौकियों में व्यवस्थाओं को दुरूस्त करने के साथ ही शहर की सुरक्षा व्यवस्था को भी पुख्ता करने पर पुलिस अधीक्षक का विशेष जोर है। बीट सिस्टम को सक्रिय करने के साथ जगह-जगह अस्थायी पुलिस सहायता केन्द्र भी बनाए गए हैं। इसी कड़ी में विजिबल पुलिसिंग के साथ-साथ शहर में पुलिस की 24 घंटे उपस्थिति सुनिश्चित करने हेतु अब पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पदस्थ कर्मचारियों की ड्यूटी लगाने के निर्देश जारी किए गए थे। इसके पूर्व थाना-चौकी में पदस्थ अधिकारी-कर्मचारी शहर में गश्त पेट्रोलिंग किया करते थे किंतु अन्य कार्यों में व्यस्त होने के कारण कभी-कभी कर्मचारियों की कमी से पेट्रोलिंग नहीं हो पा रही थी। इस आदेश के पश्चात पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पदस्थ 4-4 कर्मचारी रोस्टर के अनुसार रविवार से शनिवार तक प्रतिदिन शाम 5 बजे से रात्रि 9 बजे तक शहर में पैदल पेट्रोलिंग करेंगे। जिला पुलिस बल में कार्यरत उपनिरीक्षक से लेकर सहायक उपनिरीक्षक, हेड कांस्टेबल और कॉन्स्टेबल महिला कर्मियों के द्वारा इस बार सार्वजनिक और भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में गश्त की जाएगी। सखी नाम से शुरू किया गया यह अभियान , जिसमें महिला बल शहर क्षेत्र में अलग-अलग टीम में शाम 5 से रात 9 बजे तक हर दिन के रोटेशन में पैदल गश्त करेंगी।खासकर बाजार और भीड़भाड़ वाले इलाकों में जहां अक्सर शाम के वक्त महिला वर्ग खरीदारी करने के लिए पहुंचते है, वहां उन्हें किसी भी तरह की होने वाली समस्या का भी तत्काल निराकरण होगा। महिला पुलिसकर्मी होने से कोई भी महिला,युवती यदि किसी भी तरह से पीड़ित होती है तो, बेझिझक अपनी बात उनके समक्ष रखेंगे और उन्हें त्वरित राहत भी मिलेगी। पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल ने आज एसपी कार्यालय में हरी झंडी दिखाकर इन्हें रवाना किया। इस अवसर पर आरआई अनथ राम पैकरा, सूबेदार भुनेश्वर कश्यप, निरीक्षक श्रीमती भावना खंडारे, साइबर सेल प्रभारी एसआई कृष्णा साहू आदि उपस्थित थे।


Share

Check Also

रायपुर,@ निगम-मंडल और स्वशासी संस्थाओं को मिलने वाली अतिरिक्त सुविधाओं पर लगी रोक

Share @ वित्त विभाग ने जारी किया आदेश…रायपुर,26 अक्टूबर 2024 (ए)। वित्त विभाग ने तमाम …

Leave a Reply