अम्बिकापुर 4 फरवरी 2022 (घटती-घटना)। गांधीनगर पुलिस पर ग्राम ठाकुरपुर के ग्रामीणों ने गंभीर आरोप लगाया है। ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस गौ हत्या के मामले में लीपापोती कर आरोपियों को बचाने में लगी हुई है। जिसके विरोध में ग्रामीणों ने पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।
अंबिकापुर के गांधीनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत एक गौ हत्या का मामला सामने आया है। घटना ग्राम ठाकुरपुर की है। आरोप है कि ठाकुर पुर निवासी गोपाल यादव के घर से गांव के कुछ लोगों ने पहले गाय की चोरी की फिर नजदीक के जंगल में ले जाकर गाय की हत्या कर दी। इस मामले में पीडि़त ने गांधीनगर थाने में आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। लेकिन पीडि़त का आरोप है कि पुलिस इस मामले की लीपापोती करने में लगी हुई है। पीडि़त ने गांधीनगर पुलिस पर गंभीर आरोप लगाया कि पुलिस पैसा लेकर मुख्य आरोपी को बचाने में लगी हुई है। कई बार मुख्य आरोपी सहित अन्य के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की मांग किए जाने के बावजूद पुलिस के द्वारा किसी तरह की कार्रवाई नहीं की गई। जिसके विरोध में ठाकुरपुर के ग्रामीणों ने पुलिस अधीक्षक अमित तुकाराम कंबाले को ज्ञापन सौंपकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उनकी गिरफ्तारी की मांग की है। साथ ही मामले की लीपापोती कर रही गांधीनगर पुलिस पर भी ग्रामीणों ने मामले की जांच कर कार्रवाई की मांग की है।
Check Also
कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला
Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …