मनेन्द्रगढ़@देश के विकास को गति देने वाला आत्मनिर्भर भारत का बजट सराहनीय धर्मपाल सिंह टेकाम

Share

मनेन्द्रगढ़ 3 फरवरी 2022 (घटती-घटना)। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा मोदी सरकार के दसवें बजट वर्ष 2022-23 को ससंद भवन में प्रस्तुत किया केंद्र सरकार द्वारा देश के अर्थिक एवं सामाजिक विकास हेतु प्रस्तुत बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए भाजपा युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष धर्मपाल सिंह टेकाम ने बजट का स्वागत करते हुए उसे सराहनीय बताया साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण सहित सभी कैबिनेट मंत्रियों का आभार जताया है धर्मपाल सिंह टेकाम ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में जनहित देश के विकास हेतु वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा प्रस्तुत बजट सराहनीय है हमे पूरा विश्वास है कि आत्मनिर्भर भारत के लक्ष्य को गति देने एवं जनआकांक्षाओं को पूरा करने में यह बजट सार्थक सिद्ध होगा बजट में नारी शक्ति को महत्त्व देते हुए महिला और बाल विकास मंत्रालय की मिशन शक्तिए मशीन वात्सल्यए सक्षम आंगनबाड़ी और पोषण 2.0 जैसी योजनाओं को व्यापक कर नया रूप देते हुए 2 लाख आंगनबाड़ी को सक्षम आंगनबाड़ी में अपग्रेड करने की घोषणा सराहनीयनीय है धर्मपाल ने बताया कि सबके घर के सपने को साकार करने के लिए प्रतिबध्द केंद्र सरकार द्वारा पीएम आवास योजना के तहत 80 लाख मकानों के निर्माण को पूरा करने का लक्ष्य इस बजट में रखा है हर घर नल से जल योजना के लिए 60 हजार करोड़ रुपए की राशि आवंटन करने का कार्य भी बजट में शामिल है किसानों हेतु किस क्षेत्र में कब कौन सी फसल बोई जाए इसका आँकलन करने के लिए किसान डोन का इस्तेमाल को बढ़ावा दिया जाएगा लैंड रिकॉर्डर्स के डिजिटाइजेशन की योजना पर जोर दिया जाएगा गेहूं और धान की खरीद के लिए 2.37 लाख करोड़ रुपए की एमएसपी प्रदान करने और एमएसपी पर रिकॉर्ड खरीदारी के साथ आंर्गेनिक खेती को बढ़ावा देने की घोषणा प्रशंसनीय है उन्होंने कहा कि युवाओं के लिए रोजगार के अवसर के लिए आत्मनिर्भर भारत के तहत 16 लाख नौकरियां एवं मेक इन इण्डिया के तहत 60 लाख नौकरीयों के सृजन का लक्ष्य बजट में रखा गया है पीएम गति शत्कि के तहत रोड़ रेलवे एयरपोर्ट बंदरगाह जन परिवहन जल मार्ग विस्तारीकरण हेतु बुनियादी ढाचे तैयार करना 100 पीएम गति शक्ति कार्गो टर्मिनल्स भी अगले तीन वर्षों में तैयार होंगे पीएम गति शक्ति समावेशी विकास उत्पादकता वृद्धि और निवेश सरकार की प्राथमिकताओ मे शामिल होगी को आपरेटिव सोसाइटी के लिए 18 प्रतिशत की टैक्स दर को घटाकर 7 प्रतिशत करने का प्रस्ताव भी बजट में शामिल किया गया है जिससे सोसाइटी को लाभ मिलेगा धर्मपाल सिंह टेकाम ने कहा रक्षा क्षेत्र में मेक इन इंडिया अभियान के तहत घरेलू उद्योग को बढ़ावा एवं घरेलू स्तर पर क्षमता विस्तार के लिए रक्षा क्षेत्र को बड़ी मदद देने की घोषणा करते हुए बजट में रक्षा क्षेत्र में रिसर्चए एआई और एसपीवी को बढ़ावा देने पर जोर देते हुए रक्षा अनुसधान के क्षेत्र में स्टार्टअप्स को मौका दिया जाएगा इसके अलावा दूरदराज इलाकों व ग्रामीण क्षेत्र को डिजिटल भारत के तहत विकास की मुख्यधारा से जोडऩे के लिए वर्ष 2025 तक भारतनेट योजना के तहत आप्टिकल फइबर बिछाने के लक्ष्य पूरा करने का प्रयास किया जाएगा ये बजट सबका साथए सबका विकास के मूलमंत्र पर आधरित है इसमें सभी वर्ग के लोगो का ध्यान रखा गया है जिसके लिए मैं केंद्र सरकार का आभार व्यक्त करता हूं।


Share

Check Also

रायपुर,@ निगम-मंडल और स्वशासी संस्थाओं को मिलने वाली अतिरिक्त सुविधाओं पर लगी रोक

Share @ वित्त विभाग ने जारी किया आदेश…रायपुर,26 अक्टूबर 2024 (ए)। वित्त विभाग ने तमाम …

Leave a Reply