मनेन्द्रगढ़@डॉक्टरों की अनुपस्थिति की लगातार मिल रही शिकायतों पर निरिक्षण में पहुँची महापौर

Share

मनेन्द्रगढ़ 3 फरवरी 2022 (घटती-घटना)। चिरमिरी के डोमनहिल में स्थित मुख्यमंत्री शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रबंधन की लापरवाही और पदस्थ डॉक्टरो की अनुपस्थिति की लगातार मिल रही शिकायतों पर बुधवार को चिरमिरी की महापौर श्रीमती कंचन जायसवाल और निगम की सभापति श्रीमती गायत्री बिरहा सहित निर्वाचित पार्षद अचानक शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निरिक्षण करने पहुंचे । जहाँ पदस्थ डॉक्टरो की अनुपस्थिति के साथ अस्पताल प्रबंधन के गैरजिम्मेदाराना रवैये को देखते हुए महापौर ने मौके पर उपस्थित स्वास्थ्य केंद्र की प्रभारी सीपीएम सहित अस्पताल प्रबंधन को जमकर फटकार लगाई और पुरे मामले की लिखित शिकायत कलेक्टर कोरिया से करने की बात कही है । वही अस्पताल प्रबंधन उनकी अचानक उपस्थिति को देख हैरान बना हुआ था एवं हर संभव उनकी आवभगत की कोशिश करता रहा पर महापौर के कड़े तेवर को देख अस्पताल प्रबंधन की एक नहीं चली । महापौर श्रीमती कंचन जायसवाल इस आवभगत को छोड़ स्वस्थ्य केंद्र में स्थापित मरीजो के लिए बनाये टेबल पर बैठ बिंदुवार जानकारी मांगी लेकिन अस्पताल प्रबंधन किसी भी मामले की जानकारी देने के बजाए गोल मोल जवाब देते दिखाई दिए । जिसको लेकर महापौर सहित अन्य जनप्रतिनिधि ने अस्पताल प्रबंधन की प्रभारी को जमकर फटकार लगाते हुए उनकी मनमानी, जननी सुरक्षा योजना में लापरवाही साथ जीवन दीप की बैठक में लापरवाही, डॉक्टरो की अनुपस्थिति सहित अस्पताल परिसर में परसी गंदगी, दवाओं की कमी इन सारी बातों की लिखित शिकायत कलेक्टर कोरिया से करने का हवाला दिया । मिली जानकारी के अनुसार बीते एक माह से लगातार मुख्यमंत्री शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र डोमनहिल में मरीजो से मिल रही उनके इलाज में लापरवाही एवं अन्य बातों को लेकर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को भी महापौर चिरमिरी ने पत्राचार के साथ दूरभाष के माध्यम से भी अवगत कराया था बावजूद इसके इन बातो पर आज दिवस तक किसी भी प्रकार से अमल नहीं होने के कारण ऐसी स्थिति निर्मित हुई और स्थानीय मरीजो ने स्वयं पुरे मामले को मौके पर जा देखने की बात महापौर से कही थी अस्पताल परिसर में आवारा कुत्तो का जमावड़ा, परसी गंदगी को देख महापौर ने मौके पर निरिक्षण कर फटकार लगाते हुए कार्यवाई की बात कही है ।


Share

Check Also

कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला

Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …

Leave a Reply