बैकुण्ठपुर 02 फरवरी 2022 (घटती-घटना)। छग राज्य में जहाँ स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर राज्य के मुखिया अपना कड़ा रुख दिखा रहे है वही स्वास्थ्य विभाग में पदस्थ जिम्मेदार अधिकारियों एवं कर्मचारियों की लापरवाही से शहर के आमजन मानस को अपनी जान से हाथ धोना पढ़ रहा है। कोविड 19 जैसी वैश्विक महामारी ने तो बीते दो वर्षो में लोगो को अंदर तक झगझोर दिया है वही लोगो को अब अपनी अन्य शुगर, बीपी, पेट दर्द, चोट जैसी छोटी बड़ी बीमारियों के इलाज के लिए भी मोटी रकम के साथ प्राइवेट अस्पतालों की तरफ ले जाने को मजबूर कर रही है। इसका सीधा असर स्थानीय लोगो को आर्थिक रूप से कमजोर बनाते हुए उन्हें अपनी जान से भी हाथ धोने को मजबूर कर रहा है। कैसी कई शिकायतों की लंबी लिस्ट मिलने के साथ नगर निगम चिरमिरी के डोमनहिल में स्थापित मुख्यमंत्री शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य में अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही और पदस्थ डॉक्टरों की अनुपस्थित को लेकर बुधवार को नगर पालिक निगम चिरमिरी की महापौर श्रीमती कंचन जायसवाल और नगर निगम की सभापति श्रीमती गायत्री बिरहा सहित निर्वाचित पार्षद अचानक शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निरिक्षण करने पहोंचे। जहाँ पदस्थ डॉक्टरो की अनुपस्थित के साथ अस्पताल प्रबंधन के गैरजिम्मेदाराना रवैये को देखते हुए महापौर ने मौके पर उपस्थित स्वास्थ्य केंद्र की प्रभारी सीपीएम सहित अस्पताल प्रबंधन को जमकर फटकार लगाई और पुरे मामले की लिखित शिकायत कलेक्टर कोरिया से करने की बात कही है। वही अस्पताल प्रबंधन उनकी अचानक उपस्थिति को देख हैरान बना हुआ था एवं हर संभव उनकी अहोभगत की कोशिश करता रहा पर महापौर के कड़े तेवर को देख अस्पताल प्रबंधन की एक नहीं चली. महापौर श्रीमती कंचन जायसवाल इस अहोभगत को छोड़ स्वस्थ्य केंद्र में स्थापित मरीजो के लिए बनाये टेबल पर बैठ बिंदु वर जानकारी मांगी लेकिन अस्पताल प्रबंधन किसी भी मामले की जानकारी देने के बजाए डोल मोल जवाब देते दिखाई दिए । जिसको लेकर महापौर सहित अन्य जनप्रतिनिधि ने अस्पताल प्रबंधन की प्रभारी को जमकर फटकार लगाते हुए उनकी मनमानी ,जननी सुरक्षा योजना में लापरवाही साथ जीवन दीप की बैठक में लापरवाही, डॉक्टरो की अनुपस्थिति सहित अस्पताल परिसर में परसी गंदगी, दवाओं की कमी इन सारी बातों की लिखित शिकायत कलेक्टर कोरिया से करने का हवाला दिया। जानकारी अनुसार बीते एक माह से लगातार मुख्यमंत्री शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र डोमनहिल में मरीजो से मिल रही उनके इलाज में लापरवाही एवं अन्य बातों को लेकर मुख्यचिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को भी महापौर चिरमिरी ने पत्राचार्य के साथ दूरभाष के माध्यम से भी अवगत कराया था बावजूद इसके इन बातो पर आज दिवस तक किसी भी प्रकार से अमल नहीं करने के कारण ऐसी स्थिति निर्मित हुई और स्थानीय मरीजो ने स्वयं पुरे मामले को मौके पर जा देखने की बात महापौर से कही थी । अस्पताल परिसर में आवारा कुत्तो का जमावड़ा. परसी गंदगी को देख महापौर ने मौके पर निरिक्षण कर फटकार लगाते हुए कार्यवाई की बात कही है ।
Check Also
प्रेमनगर@ग्रामीण ने सचिव पर लगाए शासन की योजनाओं का लाभ नहीं दिलाने का आरोप
Share पंचायत सचिव साधु चरण साहू हो चुके है कार्य में लापरवाही बरतने में निलंबितप्रेमनगर,28 …