बिलासपुर नेशनल हाइवे में बाइक व वैन में जबरजस्त टक्कर
गंभीर हालत में पति-पत्नी को मेडिकल कॉलेज अस्पताल किया गया रेफर
अम्बिकापुर 26 सितम्बर 2021 (घटती-घटना)। अंबिकापुर-बिलासपुर नेशनल हाइवे-130 पर स्थित तारा चौकी के पास रविवार की शाम तेज रफ्तार वैन ने बाइक सवार पति-पत्नी व मासूम बेटे को टक्कर मार दी। हादसे में मासूम की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पति-पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गए।
उन्हें तत्काल स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, यहां पति-पत्नी की गंभीर हालत को देखते हुए मेडिकल कॉलेज अस्पताल अंबिकापुर रेफर किया गया। हादसे में मासूम की मौत से उसके अन्य परिजनों में मातम पसरा हुआ है।
सूरजपुर जिले के तारा चौकी प्रभारी लव कुमार पांडेय ने बताया कि रविवार की शाम करीब 5 बजे चौकी के समीप ही नेशनल हाइवे पर बिलासपुर की ओर से आ रही इको वैन क्रमांक आरजे 20 सीएच 3368 के चालक ने बाइक सवार पति-पत्नी व उनके मासूम बेटे को टक्कर मार दी।
बाइक सवार हरिहरपुर निवासी सुखदेव अपनी पत्नी शकुंतला व 3 साल के मासूम बेटे शशिकांत के साथ उदयपुर से घर जा रहा था। वैन चालक ने ट्रक को ओवरटेक करने के चक्कर में बाइक सवारों को टक्कर मारी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि तीनों सड़क पर जा गिरे। हादसे में सिर में गंभीर चोट लगने से बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने निजी वाहन से उदयपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। यहां डॉक्टर आशीष जायसवाल ने दोनों की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें मेडिकल कॉलेज अस्पताल अंबिकापुर के लिए रेफर कर दिया।
सड़क हादसे में बिखर गया हंसता-खेलता परिवार
सड़क हादसे में एक झटके में एक हंसते-खेलते परिवार की खुशियां छीन ली। हादसे में जहां मासूम बेटे की मौत हो गई, वहीं पति-पत्नी की हालत भी गंभीर है। दुर्घटना से क्षेत्र में शोक के साथ लोगों में आक्रोश भी है।
एनएच पर लगातार हो रहे हैं हादसे
तेज रफ्तार में भारी वाहनों के चलने से नेशनल हाइवे पर आए दिन हादसे हो रहे हैं। इन हादसों में लोगों की जानें जा रही हैं। इसके बावजूद रफ्तार पर अंकुश लगता दिखाई नहीं दे रहा है। शासन-प्रशासन भी रफ्तार पर ब्रेक लगाने पहल नहीं कर रहा है।