बैकुण्ठपुर @शिक्षिका रेहाना सुल्ताना विधानसभा अध्यक्ष के हाथों हुईं सम्मानित

Share


बैकुण्ठपुर 1 फरवरी 2022 (घटती-घटना)। छत्तीसगढ़ में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए किए जा रहे प्रयास के अंतर्गत संकुल स्तर पर सतत निगरानी में शिक्षा गुणवत्ता के तहत मॉनिटरिंग करते हुए बच्चों को पढ़ाया जा रहा है एवम कौशल पूर्ण शिक्षा प्रदान किया जा रहा है, जिसके अंतर्गत गणतंत्र दिवस 26 जनवरी के दिन कोरिया जिले के ऐसे उत्कृष्ट शिक्षक शिक्षिकाओं को प्रोत्साहित करते हुए विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत के हांथो सम्मानित कराकर सम्मान प्रदान किया गया इसी कड़ी में माध्यमिक शाला अंगा की शिक्षिका रेहाना सुल्ताना को भी विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत के हांथों सम्मानित होने का अवसर प्राप्त हुआ, माध्यमिक शाला अंगा की शिक्षिका रेहाना सुल्ताना को यह सम्मान विज्ञान संकाय के पढ़ाई तुंहर द्वार 20 विज्ञान मॉडल में प्रथम आने पर पर प्राप्त हुआ। यह सम्मान जिले में गणतंत्र दिवस के जिला स्तरीय कार्यक्रम स्थल पर प्रदान किया गया जहां जिले के कलेक्टर,पुलिस अधीक्षक सहित जिले के समस्त वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे साथ ही शिक्षा विभाग के भी अधिकारी मौजूद थे।


Share

Check Also

रायपुर,@ निगम-मंडल और स्वशासी संस्थाओं को मिलने वाली अतिरिक्त सुविधाओं पर लगी रोक

Share @ वित्त विभाग ने जारी किया आदेश…रायपुर,26 अक्टूबर 2024 (ए)। वित्त विभाग ने तमाम …

Leave a Reply