बैकुण्ठपुर 1 फरवरी 2022 (घटती-घटना)। संसदीय सचिव बैकुंठपुर विधायक अम्बिका सिंहदेव ने कोरिया जिले के नवपदस्थ कलेक्टर से सौजन्य मुलाकात की और उन्हें जिले में पदस्थापना की बधाई दी साथ ही उनका जिले में स्वागत किया गया। संसदीय सचिव बैकुंठपुर विधायक अम्बिका सिंहदेव के साथ बैकुंठपुर नगरपालिका की महिला पार्षदों सहित कई अन्य उनके समर्थक भी इस दौरान उनके साथ रहे और सभी ने नव पदस्थ कलेक्टर कोरिया का जिले में स्वागत किया और उन्हें जिले में पदभार ग्रहण करने पर बधाई भी दी। संसदीय सचिव बैकुंठपुर विधायक अम्बिका सिंहदेव के साथ इस दौरान बैकुंठपुर नगरपालिका की नवनिर्वाचित पार्षद अन्नपूर्ण सिंह, ललिता सिंह, सहित कांग्रेस नेताओं में आशीष डबरे, वैभव सिंह, अर्पित गुप्ता, इशू खान उपस्थित रहे।
ज्ञात हो कि जिले के नए कलेक्टर के रूप में कोरिया जिले में कुलदीप शर्मा आईएएस ने पदभार ग्रहण किया है और उनकी पदस्थापना जिले में कलेक्टर के रूप में हाल ही में हुई है और उनकी पदस्थापना के समय संसदीय सचिव बैकुंठपुर विधायक अम्बिका सिंहदेव चूंकि अस्वस्थ चल रही थीं इस वजह से उनकी कलेक्टर कोरिया से मुलाकात विलम्ब से हो सकी, संसदीय सचिव बैकुंठपुर विधायक अम्बिका सिंहदेव ने जिले में पदस्थ हुए नए कलेक्टर से यह अपेक्षा भी जाहिर स्वागत के दौरान किया कि उनके कार्यकाल में जिले में समग्र रूप से सभी क्षेत्रों सभी जिलेवासियों के हितों को लेकर कलेक्टर कोरिया की एकसमान भावना बनी रहे साथ ही वह पूरे जिलेवासियों के हितों को ध्यान में रखकर ही शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन को लेकर अपना बेहतर प्रयास करें जिससे जिलेवासियों को शासन की योजनाओं का लाभ मिल सके।
Check Also
प्रेमनगर@ग्रामीण ने सचिव पर लगाए शासन की योजनाओं का लाभ नहीं दिलाने का आरोप
Share पंचायत सचिव साधु चरण साहू हो चुके है कार्य में लापरवाही बरतने में निलंबितप्रेमनगर,28 …