अरवल@शादी से ठीक पहले दूल्हे की पसंद बदली, हाई वोल्टेज ड्रामा के बाद हुआ

Share


अरवल 01 फरवरी 2022 (ए)। बिहार के अरवल में शादी का एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. हालात इतने बिगड़ गए कि पुलिस की निगरानी में सेना के जवान को शादी करनी पड़ी. दरअसल, हुआ यूं कि दूल्हे ने शादी से ठीक पहले अपनी पसंद बदल ली. फिर क्या था, मौके पर हाई वोल्टेज ड्रामा हुआ. हालांकि बाद में शादी संपन्न हो गई. अरवल में एक सेना के जवान को लडक़ी के परिजन ने शादी के लिए अपनी बेटियों की तस्वीर भेज दी. दरअसल, लडक़ी के परिवार वाले अपनी बड़ी बेटी की शादी सेना के जवान से करना चाह रहे थे. लेकिन उसने जब दोनों बहनों की तस्वीर एक साथ देखी, तो अपना फैसला बदल लिया. लडक़े ने कहा कि वो बड़ी नहीं, बल्कि छोटी बहन से शादी करेगा. इसके बाद छोटी बहन से युवक की नजदीकियां बढ़ गईं. लेकिन जब शादी का मौका आया, तो दूल्हा छोटी बहन से भी शादी करने से इनकार करने लगा
मामला पुलिस के पास पहुंचा. पुलिस ने सेना के जवान को शादी करने की नसीहत दी. उसके बाद पुलिस की निगरानी में दूल्हे की शादी महिला थाना के पास स्थित मंदिर में संपन्न कराई गई. लेकिन शादी संपन्न होने के बाद दूल्हा एक बार फिर जिद पर अड़ गया कि वो दुल्हन को साथ लेकर नहीं जाएगा. उसके बाद पूरे मामले में दोबारा पुलिस को हस्तेक्षर करना पड़ा. पुलिस और परिजनों ने जब दूल्हे को समझाया तब जाकर सेना के जवान ने किसी तरह छोटी बहन को अपनाया और उसे लेकर घर गया. महिला थाना पुलिस ने कहा कि दोनों परिवारों को समझा दिया गया है. कुछ गड़बड़ी होने पर कार्रवाई की जाएगी. ह्यह्य


Share

Check Also

नई दिल्ली,@ मणिपुर में शांति बहाली की कोशिश में जुटा केंद्र

Share नई दिल्ली,05 अप्रैल 2025 (ए)। मणिपुर में शांति की दिशा में केंद्र सरकार ने …

Leave a Reply