अंबिकापुर@अंतर्राष्ट्रीय अग्रवाल सम्मेलन की छत्तीसगढ़ इकाई ने मनाया ऑनलाइन स्थापना दिवस

Share

अंबिकापुर 01 फरवरी 2022 (घटती-घटना)। अंतर्राष्ट्रीय अग्रवाल सम्मेलन की छत्तीसगढ़ इकाई ने 31 जनवरी को मनाया जिसमें अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष कोलकाता से राजकुमार मित्तल जी ने अग्रसेन जी के छाया चित्र पर माल्यार्पणकर दीप प्रज्वलन श्लोक मंत्र से कार्यक्रम का शुभारंभ किया ।जिसमें देश विदेश के उच्च पदाधिकारी मीना गोयल, गणेश भरतिया, प्रदीप सराफ ,कन्हैया गोयल, देवेंद्र अग्रवाल, पवन अग्रवाल एवं विभिन्न प्रांतों के अध्यक्ष रामचंद्र बंसल, सुनील रामदास अग्रवाल, संतोषी चौधरी उषा केडिया अमित चौधरी ,ने उपस्थित होकर अपने उद्बोधन में कहा कि छत्तीसगढ़ इकाई नारी जागृति एवं जरूरतमंदों की सहयोग कार्य कर महत्वपूर्ण कार्य कर रही है एवं समाज में फैली कुरीतियों को हमें दूर करना है इस पर परिचर्चा हुई । उषा केडिया मैसूर ने स्वरचित नारी जागृति पर कविता पाठ किया। डॉ अनीता अग्रवाल ने मंच का संचालन किया महासचिव उमा बंसल ने साल भर किए गए कार्य का प्रतिवेदन पढ़ा छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर ,सरिया, रायपुर बाराद्वार ,बिलासपुर, कोरबा जिला इकाई की अध्यक्षा ने कहा कि प्रांत के मार्गदर्शन पर हम निरंतर कार्य करते रहेंगे मुख बथिर बालक बालिका अपने मधुर आवाज में स्वागत गान किया जिनको अध्यक्ष राजकुमार मित्तल जी कोलकाता ने प्रभावित होकर 1100-1100 उपहार स्वरूप प्रदान किए एवं सरिया इकाई डिंपल अग्रवाल ने 500-500 उपहार में दे कर उन्हें पुरस्कृत किया ।छत्तीसगढ़ प्रांत उपाध्याय प्रेमलता गोयल ने अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट स्वरूप दिए। सुलोचना धनावत ,विजिया डालमिया ,सुशीला अग्रवाल, कमलेश बोदिया कोरबा की टीम की समस्त सदस्य, रेखा गर्ग निशा गोयल ,कुसुम अग्रवाल पुष्पा अग्रवाल भगवती अग्रवाल ने कार्यक्रम में सक्रियता के साथ अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। अंत में कल्याण मंत्र के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।


Share

Check Also

रायपुर,@ निगम-मंडल और स्वशासी संस्थाओं को मिलने वाली अतिरिक्त सुविधाओं पर लगी रोक

Share @ वित्त विभाग ने जारी किया आदेश…रायपुर,26 अक्टूबर 2024 (ए)। वित्त विभाग ने तमाम …

Leave a Reply