राजनांदगांव के 40 पंचायत शामिल, मिलेंगी ये सुविधाएं
राजनांदगांव,20 अप्रैल 2025(ए)। छत्तीसगढ़ सरकार राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस पर 24 अप्रैल से राज्य की 1460 ग्राम पंचायतों में अटल पंचायत डिजिटल सुविधा केंद्र शुरू करेगी. केंद्र की अटल पंचायत डिजिटल सुविधा केंद्र के तहत ग्रामीणों को एक छत के नीचे सभी प्रकार के डिजिटल सुविधा मिलेगी. साथ ही नगद अहरण की सहूलियत मिलने वाली है.
90 गांव में अटल पंचायत डिजिटल सुविधा केंद्र की होगी शुरुआत
अटल पंचायत डिजिटल सुविधा केंद्र के तहत नकद भुगतान, डिजिटल सेवाएं और अन्य सुविधाएं प्रदान की जाएंगी. अब लोगों को नकद लेन-देन, जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्र जैसी सेवाओं के लिए ब्लॉक या जिला मुख्यालय नहीं जाना पड़ेगा.
राजनांदगांव के 40 पंचायतों में दी जाएगी अटल पंचायत डिजिटल सुविधा केंद्र की सुविधा
राजनांदगांव जिले में यह सुविधा 40 पंचायत को दी जाएगी. इस योजना के तहत ग्रामीण आसानी से अपने खातों से पैसा निकाल सकेंगे अपने और दूसरे के खातों में पैसा जमा कर सकेंगे. बिजली पानी बिल का भुगतान कर सकेंगे. पेंशन और बिमा सुविधाओं के तहत भी पैसे प्राप्त कर सकेंगे.
कब होगी अटल पंचायत डिजिटल सुविधा केंद्र की शुरुआत
लोगों को छोटे-छोटे कामों के लिए विकासखंड और जिला मुख्यालय नहीं जाना पड़ेगा. 24 अप्रैल को राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के दिन इसकी शुरुआत हो जाएगी. इस सुविधा को प्रदान करने के लिए पंचायत स्तर पर ही एमओयु किया जा रहा है. बता दें कि राजनांदगांव जिले के चार विकासखंडो में यह सुविधा चयनित ग्राम पंचायत को मिलेगी.
केंद्र पर मिलेंगी ये सुविधा
यह घोषणा राज्य सरकार ने राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के मौके पर की है. इस योजना के तहत गांवों में ही डिजिटल सेवाएं, नकद लेन-देन और अन्य सुविधाएं एक ही केंद्र पर मिलेंगी.
इन सेवाओं का मिलेगा लाभ
- खाते से नकद निकासी और जमा.
- जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्र की प्राप्ति.
- धान विक्रय का भुगतान.
- बिजली-पानी के बिल का भुगतान.
- पेंशन और बीमा से जुड़ी सुविधाएं.
- महतारी वंदन योजना, रामलला दर्शन योजना जैसी योजनाओं का लाभ