रायपुर@ 10वीं-12वीं के उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन पूराजल्द ही रिजल्ट जारी करेगा सीजीबीएसई

Share


रायपुर,20 अप्रैल 2025 (ए)।
छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल (सीजीबीएसई) 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम मई 2025 के पहले सप्ताह में घोषित करने की तैयारी में जुटा है। उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य पूरा हो चुका है, और अब मंडल रिजल्ट तैयार करने में व्यस्त है। पिछले साल 9 मई को परिणाम जारी किए गए थे, और इस बार भी समय पर नतीजे घोषित करने के लिए मंडल ने पूरी तैयारी कर ली है। मूल्यांकन प्रक्रिया को समय पर पूरा करने के लिए मंडल ने मूल्यांकनकर्ताओं की संख्या बढ़ाई थी, जिससे कार्य में तेजी आई। अधिकारियों के अनुसार, दोनों कक्षाओं के परिणाम एक साथ घोषित करने की योजना है। इस साल लाखों छात्र-छात्राओं ने इन परीक्षाओं में हिस्सा लिया था, और अब सभी को नतीजों का बेसब्री से इंतजार है। परिणाम आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध होंगे।


Share

Check Also

बीजापुर@ सीएएफ जवान मनोज शहीद

Share प्रेशर बम नक्सलियों ने किया विस्फोटबीजापुर,21 अप्रैल 2025 (ए)। जिले में बड़ा हादसा हो …

Leave a Reply