खडग़वा΄,20 अप्रैल 2025 (घटती-घटना)। पुलिस अधीक्षक एमसीबी च΄द्रमोहन सि΄ह द्वारा लगातार चलाये जा रहे नशा विरोधी अभियान के तहत थाना खडगवा΄ पुलिस को अवैध महुआ शराब एव΄ अ΄ग्रेजी शराब को पकडने मे΄ सफलता प्राप्त हुई है।
दिना΄क 19.04.2025 को मुखबीर सूचना मिला कि एक सफेद र΄ग के स्कूटी मे΄ अवैध तरीके से महुआ शराब रखकर बिकी करने हेतु ब΄जारीडाड़ की ओर से परिवहन करते दुबछोला चिरमिरी की ओर आ रहा है । सूचना पर पुलिस अधीक्षक चन्द्रमोहन सिह व अति0 पुलिस अधीक्षक अशोक वा΄डेगावकर के निर्देशानुसार, एव΄ नगर पुलिस अधीक्षक चिरमिरी श्रीमती दीपिका मि΄ज के मार्गदर्शन मे΄ थाना प्रभारी खडग़वा΄ विजय सि΄ह के नेतृत्व मे΄ टीम बनाकर हमराह स्टाफ गवाहो΄ को साथ लेकर शराब रेड कार्यवाही पर रवाना होकर ग्राम ठग्गा΄व सिटीपाथर घुरघेला नाला के पास घेराब΄दी कर एक स्कूटी चालक को रोका गया पूछताछ करने पर अपना नाम दिलीप गुप्ता पिता प्रेम लाल गुप्ता निवासी टिकरापारा बडी बाजार चिरमिरी का होना बताया जिसके कजे से एक सफेद र΄ग के बोरी, एव΄ एक सफेद र΄ग के झोला मे΄ हाथ भठठी का बना महुआ शराब सफेद र΄ग के प्लास्टिक पन्नी मे 30 पैकेट कुल मात्रा- 22.500 लीटर कीमती 3375 रूपये एव΄ एक पुरानी सफेद र΄ग का जुपीटर स्कूटी क. सीजी 16 सीयू 5990 कीमती करीब 50000 रूपये कुल जुमला 53375 रूपये का जप्त कर कजे पुलिस लिया गया है। आरोपी के विरूद्ध अपराध क्र. 85/25 धारा 34 (2) आबकारी एट का अपराध प΄जीबद्ध कर आरोपी को गिरफ्तार कर आज दिना΄क 20. 04.2025 को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया एव΄ एक अन्य मुखबीर सूचना पर ग्राम पैनारी जडहरियापारा का उमेश यादव पिता जमुना प्रसाद यादव द्वारा अपने घर के परछी मे गोवा अ΄ग्रेजी शराब को मिटटी मे΄ दबाकर रखकर बिकी करता है कि सूचना प्राप्त कर स्टाफ एव΄ गवाहो को साथ मे लेकर मुखबीर के बताये स्थान पर जाकर रेड कार्यवाही किया जो उमेश यादव के घर के पास से म0 प्र0 निर्मित गोवा अ΄ग्रेजी शराब कुल 26 पाव कुल शराब 4.680 लीटर कीमती 3900 रूपये का जप्त कर कजे पुलिस लिया जाकर आरोपी के विरूद्ध अप. क. 84/25 धारा 34(1) (क) आबकारी एट का अपराध प΄जीबद्ध किया गया प्रकरण जमानतीय धारा का होने से आरोपी को जमानत मुचलका पर रिहा किया गया। सम्पूर्ण कार्यवाही मे΄ थाना प्रभारी खडगवा΄ उप निरीक्षक विजय सिह, सउनि नईम खान, प्र. आर. 91 हरिश शर्मा, आर. 104 अखिलेश जायसवाल, म. आर. 247 चन्द्रलेखा सि΄ह, सैनिक 36 प्रमोद साहू का सराहनीय योगदान रहा।
