अंबिकापुर@आम बजट का भाजपाइयों ने किया स्वागत तो कांग्रेस नेताओं ने बताया औपचारिक

Share

अंबिकापुर 01 फरवरी 2022 (घटती-घटना)। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने देश का आम बजट लोकसभा में पेश किया। अपने 90 मिनट के बजट भाषण में किसानों, युवाओं के साथ ही उद्यमियों के लिए बड़े ऐलान किए गए। बजट में कुछ प्रोडक्ट्स पर इंपोर्ट ड्यूटी बढ़ा दी गई है। जिससे ये प्रोडक्ट्स महंगे हो गए हैं। वहीं कुछ प्रोडक्ट्स पर केन्द्र सरकार ने इंपोर्ट ड्यूटी घाई भी है। बजट के बाद लोगों ने अपनी-अपनी प्रतिक्रयाएं देनी शुरू कर दी है। जिले के आम नागरिकों ने भी अपनी अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दी। कईयों ने बजट को देश हित में बताया तो कईयों ने महंगाई की राग अलापी। वहीं सीए ने भी बजट को समावेशी एवं प्रगतिशील बताया। वहीं भाजपाइयों ने भी बजट की सराहना करते हुए इसे सभी वर्गों का आत्मनिर्भर भारत को बढ़ावा देने वाला मजबूत बजट बताया। वहीं कांग्रेस नेताओं ने आम बजट को पूरी तरह से जनविरोधी व सिर्फ औपचारिक करार देते हुए केंद्र सरकार पर निशाना साधा।

इस बजट से अर्थव्यवस्था को मिलेगी मजबुती

भाजयुमो जिलाध्यक्ष विश्व विजय सिंह तोमर ने कहा कि यह बजट देश की अर्थव्यवस्था को बदलने वाला साबित होगा। युवाओं तथा किसानों के लिए इस बजट में पूरा ख्याल रखा गया है। कोरोना महामारी के बावजूद जनता को राहत दी गई है तथा जिस प्रकार से इस महामारी में केंद्र की ओर से मुफ्त राशन तथा वैक्सीनेशन देकर इससे उबरने का प्रयास किया गया है, यह काफी सराहनीय है। पूरी दुनिया में कोरोना के कारण रोजगार के अवसर छीने हैं, किंतु देश में इन सारी चीजों से बेहतर तरीके से निपट कर आगे बढऩे का प्रयास इस बजट में दिख रहा है। किसानों की आय तथा बीपीएल स्कीम अंतर्गत 60 लोगों को नौकरी देना यह बताता है कि बजट में युवाओं तथा किसानों का ख्याल रखा गया है।

यह बजट मील का पत्थर होगा साबित

भाजपा पिछड़ा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सोनी ने कहा कि यह बजट आत्म निर्भर भारत के लिए मील का पत्थर साबित होगा तथा सभी वर्गों का विकास के लिए समर्पित है। यह बजट अगले कई दशकों के लिए यह बुनियाद को मजबुती प्रदान करता रहेगा। इतनी बड़ी आपदा के बीच अर्थव्यवस्था को मजबुती, अनेक नये अवसर, अधिकत्तम निवेश, विकास और नौकरियों की नई सम्भावनाओं से भरा हुआ यह बजट है। पीएम आवास योजना के लिए 40 हजार करोड़ से ले कर किसान हित में एमएसपी के तहत किसानों के खाते में सीधे भुगतान जैसे अनेक प्रावधान वाले बजट का हम स्वागत करते हैं और ऐसे उत्तम बजट के लिए हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री मोदी जी एवं वितमंत्री निर्मला सीतारमण जी को धन्यवाद ज्ञापित करते हैं।

इस बजट में सिर्फ जुमला और कष्ट हैं

एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष ने कहा बजट में गरीब, किसान और बेरोजगार के लिए कुछ नहीं है, इस बजट में सिर्फ जुमला और कष्ट हैं। मोदी सरकार ने देशवासियों की उम्मीदों को झटका दिया है। मोदी सरकार का बजट वेतनभोगी और मध्यमवर्ग की उम्मीदों को झटका है, कोरोना काल में वेतन कटौती और कमरतोड़ महंगाई झेल रहे मध्यमवर्ग को निराशा ही हाथ लगी है। युवाओ के लिए 2 करोड़ नौकरी देने का वादा करने वाली ये सरकार में बेरोजगारों के लिए कुछ नहीं किया है।

इस बजट से पूंजीवाद को बढ़ावा मिलेगा

कांग्रेस के जिलाध्यक्ष राकेश गुप्ता ने कहा है कि बजट में केवल कारपोरेट सेक्टर को खुश करने के लिए बनाया गया है। आम जनों को कोई छूट नहीं दी गई। कहीं न कहीं इस बजट से पूंजीवाद को बढ़ावा मिलेगा। अभी तक बजट 1 साल का होता था, पूर्व के बजट को लेकर चर्चाएं भी होती थी, लेकिन केंद्रीय वित्तमंत्री ने बजट को लेकर आगामी 25 सालों का जो रोडमेप तैयार किया है, वह अव्यवहारिक लगता है। इस बजट से यह भी तय हो गया कि महंगाई और बेरोजगारी और बढ़ेगी। जनता को उम्मीद थी कि पेट्रोल के दाम में रियायत मिलेगी, उल्टा 2 की जगह पेट्रोल के दाम 5 रुपए का आयात कर लगेगा। कृषि के लिए भी कोई ठोस रोड मैप बजट पर नहीं दिखलाई देता है। केवल किसानों को संभावना के ऊपर छोड़ दिया गया है । अमृत काल का यह बजट हताशा और निराशा के अलावा कुछ भी नहीं दे पाया।


Share

Check Also

रायपुर@ भारतमाला प्रोजेक्ट को लेकर डॉ महंत ने गडकरी को लिखी चिट्ठी

Share ्र> सीबीआई जांच की मांग भी की… परियोजना में करोड़ों के भ्रष्टाचार का लगाया …

Leave a Reply