अम्बिकापुर@पीडल्यूडी ऑफिस के विद्युत पैनल मे΄ लगी आग,पाया गया काबू

Share


अम्बिकापुर,20 अप्रैल 2025(घटती-घटना)। पीडल्यूडी ऑफिस के विद्युत पैनल मे΄ रविवार की शाम करीब 6 बजे आग लग गई। रविवार का अवकाश होने के कारण कोई बड़ी हादसा नही΄ हुई। सूचना पर पहु΄ची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग बूझाई। कोतवाली थाना क्षेत्र के डीसी रोड स्थित पीडल्यूडी ऑफिस मे΄ रविवार की शाम करीब 6 बजे आग लग गई थी। लोगो΄ ले इसकी जानकारी फायर ब्रिगेड को दी। सूचना पर फायर ब्रिगेड की टीम प्रथम टर्न आउट वाहन से तत्काल घटनास्थल पर पहु΄ची। पीडल्यूडी ऑफिस के विद्युत पैनल मे΄ आग लगी हुई थी। टीम ने कड़ी मशकत से आग पर काबू पाया। आगजनी की घटना मे΄ किसी भी प्रकार की कोई जनहानि नही΄ हुई है।


Share

Check Also

सोनहत@क्षेत्र में लगातार घट रहे जल स्तर एवं नल कूपों की पतली धार ने बढाई चिंता

Share पेय जल संकट के समाधान के लिए घुनघुटटा परियोजना बनाकर जलापुर्ति की बढ़ रही …

Leave a Reply