filter: 0; jpegRotation: 0; fileterIntensity: 0.000000; filterMask: 0;

अम्बिकापुर@तापमान 40.6 डिग्री, अ΄बिकापुर मे΄ बनी लू जैसी स्थिति

Share


अम्बिकापुर,20 अप्रैल 2025(घटती-घटना)। द्रोणिका व चक्रवात के चलते पिछले एक सप्ताह से मौसम का मिजाज बदला हुआ था। कभी बादल तो कभी चिलचिताती धूप के कारण उमस की स्थिति बनी हुई थी। इसी बीच गुरुवार से मौसम साफ होते ही तापमान मे΄ वृद्धि होनी शुरू हो गई है। रविवार का अधिकतम तापमान 40. 6 डिग्री दर्ज किया गया है। तापमान मे΄ वृद्धि व चिलचिलाती धूप के कारण लू जैसी स्थिति निर्मित हो गई है। लोग तीखी तेज धूप के बीच घरो΄ से निकलना मुनासिब नही΄ समझ रहे है΄। वही΄ मौसम विभाग का मानना है कि आने वाले दिनो΄ मे΄ तापमान मे΄ और वृद्धि दर्ज की जाएगी।
विगत सप्ताहभर से आसमान मे΄ मौसम मे΄ बादल आने से अधिकतम तापमान मे΄ 2 से 3 डिग्री तक गिरावट आ गई थी। जिसके चलते गर्मी से कुछ राहत थी,लेकिन अब गुरुवार से बादल कम होने के कारण तापमान मे΄ वृद्धि होनी शुरू हो गई है। इससे अधिकतम तापमान 41 डिग्री तक पहु΄च गया है। अधिक धूप होने के कारण लोग घरो΄ से निकलना मुनासिब नही΄ समझ रहे है΄। विशेष कार्य होने पर लोग गमछे व टावेल से चेहरा ढ$ककर बाहर निकल रहे है΄।
तापमान मे΄ और होगी वृद्धि
मौसम वैज्ञानिक एसके म΄डल ने बताया कि पश्चिमी भारत मे΄ लू चल रही है। उधर से गर्म हवा आने के कारण सरगुजा सहित उारी भारत मे΄ तेज गर्मी पडऩी शुरू हो गई है। मौसम वैज्ञानिक का मनना है कि आने वाले दिनो΄ मे΄ तापमान मे΄ और वृद्धि दर्ज की जाएगी। एक-दो दिनो΄ मे΄ तापमान मे΄ और वृद्धि दर्ज की जा सकती है।
चेहरे ढ़΄ककर बाहर निकल रहे लोग
मौसम साफ होते ही सूर्य के किरणे अपना तेवर दिखाना शुरू कर दिया है। चहरे को झुलसा देने वाली धूप से बचने के लिए लोग गमछे, टावेल व स्कार्प का सहारा ले रहे है΄। लोग धूप से बचने के लिए चेहरे को ढ़΄कर घरो΄ से बाहर निकल रहे है΄।


Share

Check Also

बीजापुर@ सीएएफ जवान मनोज शहीद

Share प्रेशर बम नक्सलियों ने किया विस्फोटबीजापुर,21 अप्रैल 2025 (ए)। जिले में बड़ा हादसा हो …

Leave a Reply