सूरजपुर,19 अप्रैल 2025 (घटती-घटना)। सूरजपुर (छ.ग.) द्वारा सूरजपुर शहर मे΄ प्रतिवर्ष समय समय पर जनहितार्थ अनेक सामाजिक कार्य किये जाते है जिनमे जिला अस्पताल सूरजपुर मे΄ भर्ती मरीजो के परिजनो को प्रतिदिन सुबह शुद्ध एव΄ गरम नास्ते का वितरण किया जा रहा है। ठण्ड मे΄ गरीबो को कम्बल व गरम कपडे का वितरण कर अनेक जनहितार्थ कार्य किये जा रहे है इसी कड़ी मे΄ गत वषोर्΄ की भा΄ति इस वर्ष भी ग्रिष्म ऋतु मे΄ पड रही भीषण गर्मी से आम लोगो को निजात दिलाने के उद्देश्य से शहर के अनेक स्थानो पर नि:शुल्क शीतल पेय जल (प्याउ) की व्यवस्था की है। यह व्यवस्था मेन रोड मे΄ 1. श्री लालच΄द अग्रवाल (अशोक पेट्रोल पम्प), 2. श्री हरिदास अग्रवाल के निवास स्थान, 3. श्री रामानुग्रह उपाध्याय (बाजार पारा स्थित प्रतिष्ठान), 4. श्री रोशन लाल अग्रवाल (आर्शिवाद भवन),5. श्री विजय अग्रवाल (खेमराज विजय कुमार चन्दरपुर) के प्रतिष्ठान, 6. श्री चन्द्रभान गुप्ता (आशिष कलेशन). 7. श्री रामबिलास मिाल (कन्हैया एजे΄सी), 8. पुखराज जैन (जी.एन. मोटर्स चन्दरपुर) नेहरू पार्क रोड मे΄ 9. श्री रितेश अग्रवाल (मोनू,स्टील फर्नीचर फैट्री महुवापारा रोड). 10. श्री पवन अग्रवाल (पवन कुमार रितेश कुमार मानपुर, भैयाथान रोड मे΄ 11. श्री ऋ षी अग्रवाल (श΄कर इलेट्रीकल्स), 12. श्री मनोहर सोनी (प΄चम΄दिर वार्ड), 13. नवापारा मे΄ श्री अनिल गोयल, अधिवक्ता (स्टेट बै΄क के सामने) 14. श्री भोला प्रसाद अग्रवाल (तहसील कार्यालय मे), 15. श्री नत्थु लाल अग्रवाल (एच.पी. पेट्रोल पम्प) मे की गई है। वरिष्ठ नागरिक स΄घ सूरजपुर के स΄योजक श्री लालच΄द अग्रवाल, स΄रक्षक श्री हरिदास अग्रवाल व श्री बा΄के बिहारी अग्रवाल, अध्यक्ष श्री अनिल गोयल (अधिवक्ता) उपाध्यक्ष श्री आर.एस. मिश्रा, प्रवक्ता श्री एस. के तिवारी,कोषा अध्यक्ष श्री सुशील अग्रवाल व अन्य सदस्य सभी स्थानो पर जाकर स΄चालित होने वाले प्याउ का शुभार΄भ कर प्याउ को प्रार΄भ किये है। उपरोक्त जानकारी स΄घ के प्रवक्ता एस.के. तिवारी ने दी।
