????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????

अंबिकापुर@जीएसटी एवं सेंट्रल एक्साइज टीम ने शहर के व्यवसायी के घर दी दबिश

Share

अंबिकापुर 01 फरवरी 2022 (घटती-घटना)। सरगुजा के भट्टी रोड स्थित व्यवसायी ऋषि सिंह उर्फ टीनू के घर मंगलवार की सुबह जीएसटी एवं सेंट्रल एक्साइज टीम ने दबिश दी। इस दौरान टीम ने व्यवसायी के घर के अलावा अलग-अलग ठिकानों पर भी दबिश देकर कार्रवाई की। कार्रवाई के दौरान टीम जीएसटी संबंधित दस्तावेजों की जांच की। डिप्टी कमिश्नर की मौजूदगी में यह कार्रवाई देर शाम तक चलती रही। इस दौरान जीएसटी एवं सेंट्रल एक्साइज के अधिकारियों ने मीडिया से दूरी बनाए रखा। बताया जा रहा है कि व्यवसायी ने जीएसटी का भुगतान नहीं किए जाने की शिकायत जीएसटी एंड सेंट्रल एक्साइज विभाग को मिली थी। जिसके बाद सेंट्रल टीम ने मंगलवार को व्यवसायी व ठेकेदार के घर सहित अलग-अलग ठिकानों पर दबिश देकर जीएसटी संबंधित दस्तावेजों की जांच की।


Share

Check Also

रायपुर@ पीएटी पीव्हीपीटी,पीईटी प्रवेश परीक्षा 2025 के लिए आवेदन 17 से 21 के बीच

Share रायपुर,06अप्रैल 2025 (ए)। व्यावसायिक परीक्षा मंडल ने शैक्षणिक सत्र 2025 के लिए पी.ए.टी. एवं …

Leave a Reply