प्रतापपुर@प्रतापपुर-राजपुर मार्ग बना भ्रष्टाचार का रास्ता: रात के अंधेरे में चल रहा घटिया निर्माण कार्य

Share

सरकारी धन की खुली लूट: प्रतापपुर में बिना निगरानी हो रहा घटिया नाली निर्माण,जनता में आक्रोश

-सोनू कश्यप-
प्रतापपुर,19 अप्रैल 2025 (घटती-घटना)। सूरजपुर जिले के प्रतापपुर से राजपुर मार्ग पर चल रहे सडक़ और नाली निर्माण कार्य मे΄ भारी अनियमितताओ΄ का खुलासा हुआ है। सरकारी फ΄ड से करोड़ो΄ रुपये की लागत से बन रही यह परियोजना अब भ्रष्टाचार,लापरवाही और सार्वजनिक धन के दुरुपयोग का प्रतीक बनती जा रही है। सबसे चौ΄काने वाली बात यह है कि नाली निर्माण का कार्य रात के अ΄धेरे मे΄ चोरी-छिपे कराया जा रहा है, जिससे पारदर्शिता और गुणवत्ता दोनो΄ पर ग΄भीर प्रश्न खड़े हो रहे है΄।
रात के अंधेरे में चल रहा निर्माण,विभागीय निगरानी गायब
स्थानीय लोगो΄ ने बताया कि निर्माण कार्य रात के समय किया जा रहा है, जब विभागीय अधिकारी या इ΄जीनियर साइट पर मौजूद नही΄ होते। इससे यह स्पष्ट होता है कि कार्य को छुपाने और नियमो΄ को ताक पर रखकर पूरा किया जा रहा है। पीडलूडी के नियमानुसार, हर निर्माण स्थल पर तकनीकी निरीक्षण, कार्य डायरी,गुणवत्ता निय΄त्रण परीक्षण और इ΄जीनियर की उपस्थिति अनिवार्य होती है, लेकिन यहा΄ इन सभी नियमो΄ की खुलेआम धज्जिया΄ उड़ाई जा रही है΄।
मानकों की अनदेखी:कमजोर ढांचा भविष्य के लिए खतरा
प्रत्यक्षदर्शियो΄ और निर्माण से जुड़े स्थानीय तकनीकी जानकारो΄ ने जिन गड़बडिय़ो΄ की ओर इशारा किया है,वे अत्य΄त ग΄भीर है΄…सीमे΄ट की मात्रा कम डाली जा रही है,जिससे स΄रचना की मजबूती स΄दिग्ध हो चुकी है। सरिया का उपयोग न के बराबर किया गया है, और जहा΄ किया गया है, वहा΄ उसका अ΄तर स्पेस मानको΄ से अधिक है। क΄क्रीट मिश्रण का अनुपात अस΄तुलित है,जिससे पूरी नाली की उम्र और टिकाऊपन पर सवाल उठता है। विशेषज्ञो΄ का मानना है कि इस तरह के निर्माण के कारण कुछ ही महीनो΄ मे΄ नालियो΄ का क्षरण शुरू हो सकता है, जिससे सडक़ के किनारे जलभराव, गड्ढे और दुर्घटनाए΄ आम हो जाए΄गी।
छोटी पुलिया का कार्य अब तक शुरू नहीं, जलनिकासी का संकट तय
राजपुर रोड के कई हिस्सो΄ पर प्रस्तावित छोटी पुलिया का कार्य अभी तक प्रार΄भ नही΄ किया गया है। जबकि यह पुलिया जलनिकासी और सडक़ की सुरक्षा के लिए अत्य΄त आवश्यक थी΄। बिना इन पुलियो΄ के वर्षा का जल नालियो΄ मे΄ समुचित रूप से नही΄ बह पाएगा। सडक़ किनारे कटाव और ध΄साव की समस्या बढ़ेगी,भारी बारिश के दौरान जलभराव से आमजन को भारी परेशानी और दुर्घटनाओ΄ का खतरा रहेगा, तीन-चार सालो΄ से जारी निर्माण,अब तक अधूरा। स्थानीय लोगो΄ ने बताया कि यह निर्माण कार्य पिछले तीन-चार वषोर्΄ से चल रहा है,लेकिन आज तक न पूर्णता की कोई उम्मीद दिख रही है और न ही निर्माण की गुणवाा मे΄ कोई सुधार। यह इस बात का प्रमाण है कि या तो कार्य मे΄ जानबूझकर देरी की जा रही है या फिर भ्रष्टाचार के चलते प्रगति की गति थम गई है।
स्थानीय जनता में आक्रोश, उच्च स्तरीय जांच की मांग
इस पूरे मामले को लेकर स्थानीय नागरिको΄, जनप्रतिनिधियो΄ और सामाजिक कार्यकर्ताओ΄ ने अपनी नाराजगी जताई है। उन्हो΄ने जिला प्रशासन और शासन से मा΄ग की है कि इस पूरे निर्माण कार्य की स्वत΄त्र तकनीकी ऑडिट करवाई जाए,घटिया निर्माण और रात मे΄ चोरी-छिपे कराए गए कायोर्΄ की जवाबदेही तय की जाए,ठेकेदार,सुपरवाइजर और विभागीय अधिकारियो΄ पर कार्रवाई हो,निर्माण कार्य को तत्काल रोककर विभागीय पुनर्मूल्या΄कन कराया जाए। प्रतापपुर से राजपुर तक हो रहे इस निर्माण कार्य ने यह दिखा दिया है कि भ्रष्टाचार सिर्फ धन का अपव्यय नही΄, बल्कि आम नागरिक की सुरक्षा और भविष्य से भी खिलवाड़ है। यदि समय रहते इस पर कठोर कदम नही΄ उठाए गए,तो यह जनता के पैसे की बर्बादी के साथ-साथ एक बड़ा प्रशासनिक मॉकरी बन जाएगा। सुरेश केराम जिला प΄चायत सदस्य छेत्र क्रमा΄क 11 ने कहा कि रात को बिना साइड इ΄जीनियर और अधिकारियो΄ के देख रेख का कार्य होना भ्रटाचार को बढ़ावा देना है जल्द ही सुधार नही΄ किया गया तो सडक़ जाम कर उग्र आ΄दोलन किया जायेगा


Share

Check Also

सूरजपुर@वरिष्ठ नागरिक संघ ने जिला मुख्यालय में 15 जगहों पर किया प्याऊ का शुभारंभ

Share सूरजपुर,19 अप्रैल 2025 (घटती-घटना)। सूरजपुर (छ.ग.) द्वारा सूरजपुर शहर मे΄ प्रतिवर्ष समय समय पर …

Leave a Reply