मैनपुरी@अखिलेश यादव और शिवपाल यादव के खिलाफ कांग्रेस नहीं उतारेगी उम्मीदवार

Share


प्रत्याशियों से वापस लिए टिकट


मैनपुरी 01 फरवरी 2022 (ए)।
कांग्रेस पार्टी उत्तर प्रदेश के करहल सीट पर अपना उम्मीदवार नहीं उतारेगी. मैनपुरी जिले की इसी सीट से समाजवादी पार्टी के मुखिया और यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव चुनाव लड़ रहे हैं. मंगलवार को इस सीट के लिए नामांकन का आखिरी दिन था, लेकिन कांग्रेस की उम्मीदवार ने यहां से नामांकन दाखिल नहीं किया.
कांग्रेस ने करहल सीट पर पहले ही उम्मीदवार की घोषणा कर दी थी. पार्टी ने यहां से ज्ञानवती यादव को टिकट दिया था, लेकिन अब उनसे टिकट वापस ले लिया गया है. इस सीट पर तीसरे चरण में मतदान होना है.
अखिलेश यादव के अलावा कांग्रेस ने प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के मुखिया शिवपाल यादव के खिलाफ भी उम्मीदवार नहीं उतारने का फैसला लिया है. शिवपाल यादव जसवंतनगर सीट पर सपा-प्रसपा गठबंधन के उम्मीदवार हैं. इस जनपद के तीन में से दो विधानसभा सीटों पर कांग्रेस ने अपने उम्मीदवार का नामांकन करवा दिया है.
बीजेपी ने केंद्रीय मंत्री को उतारा मैदान में
करहल में अखिलेश यादव के खिलाफ भारतीय जनता पार्टी ने सभी को चौंकाते हुए केंद्रीय कानून राज्यमंत्री एसपी सिंह बघेल को उतारा है. सोमवार को अखिलेश यादव ने इस सीट से नामांकन दाखिल किया और उसके बाद अचानक एसपी सिंह बघेल ने बीजेपी की ओर से करहल से अपना पर्चा दाखिल कर दिया. बाद में पार्टी ने उनके नाम का एलान किया.


Share

Check Also

बरेली@ गूगल मैप के भरोसे चलना जानलेवा साबित हुआ,3 युवकों की मौत

Share @ अधूरे पुल से नदी में गिरी कार…बरेली,24 नवम्बर 2024 (ए)। बरेली में जीएसपी …

Leave a Reply