नई दिल्ली, 01 फरवरी 2022 (ए)। दिल्ली में एमसीडी के चुनाव होने हैं और चुनाव से पहले नेताओं का दलबदल करने का सिलसिला शुरू हो चुका है।भाजपा नेता अरविंद कुमार, निर्दलीय उम्मीदवार सरिता गरवा और हरि नारायण गरवा का आम आदमी पार्टी में स्वागत किया। देवली से ‘आप’ विधायक प्रकाश जारवाल ने टोपी और पटका पहनाकर सभी को पार्टी में शामिल किया। इस दौरान आम आदमी पार्टी से आजादपुर मंडी के चेयरमैन आदिल खान भी मौजूद थे।
