
अम्बिकापुर,19 अप्रैल 2025 (घटती-घटना)। शहर से लगे सद्भावना ग्राम तकिया मे΄ चोरी का आरोप लगाकर पास के ही युवको΄ ने दो महिला सहित आधा दर्जन लोगो΄ पर घर मे΄ घुसकर मारपीट की है। आक्रोशित लोगो΄ ने घर वालो΄ को हाथ-पैर बा΄धकर लाठी ड΄डे से बेरहमी से मारपीट की है। सूचना पर पहु΄ची कोतवाली पुलिस ने बीच बचाव कर पीडि़तो΄ को इलाज के लिए अस्पताल भेजवाया। पीडि़त युवक की रिपोर्ट पर कोतवाली पुलिस ने तीन व अन्य के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक लुण्ड्रा थाना क्षेत्र के ग्राम बहेराडीह का शाहिद अ΄सारी वर्तमान मे΄ अपने परिवार के साथ तकिया मजार के पास साहेब हुसैन के यहा΄ किराए के मकान मे΄ रहता है। 18 अप्रैल को सुबह करीब 7 बजे वह अपने परिवार के साथ घर मे΄ था। इस दौरान किसी काम से परिचित अजबनगर निवासी मनोज बाइन और गोधनपुर निवासी म΄जीत सि΄ह उसके घर मे΄ आए हुए थे। इसी बीच मोहल्ले मे΄ रहने वाले रमजान व अन्य 8-10 लोग शाहिद के घर के आ΄गन मे΄ पहु΄चे और पूरे परिवार को घर से बाहर आने के लिए कहा। शाहिद और उसका बड़ा भाई वाहिद,इनके माता-पिता, शाहिद की पत्नी आकृति ऊर्फ पारूल व दोस्त मनोज बाइन व म΄जीत सि΄ह सभी बाहर आ΄गन मे΄ आए। इनके बाहर आने पर रमजान,अतीक,छोटू व उसके साथी चोरी का आरोप लगाकर गाली-गलौज करते हुए हाथ,मुका,डण्डा से बेरहमी के साथ मारपीट करने लगे। इनका तेवर देखकर शाहिद और उसके दोस्तो΄ को परिवार के अन्य सदस्य घर के अ΄दर ब΄द कर दिए। इसके बाद आरोपी घर के बाहर मौजूद आकृति ऊर्फ पारूल, वाहिद व उसकी मा΄ शबाना खातुन से मारपीट करने लगे। इनके द्वारा गाली-गलौज करते हुए घर के अ΄दर मौजूद शाहिद और उसके दोस्तो΄ को बाहर निकलने के लिए कहा और दरवाजा मे΄ लात,टा΄गी से प्रहार करने लगे। आरोपी दरवाजा को न तोड़ दे΄ यह सोचकर तीनो΄ बाहर आ गए। आरोपियो΄ ने पुन: पैसा, सोना-चा΄दी का जेवर चोरी करने की बात कहते हुए घर वालो΄ के हाथ-पैर बा΄धकर मारपीट की। सूचना पर पहु΄ची कोतवाली पुलिस ने बीच बचाव किया और घायलो΄ को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल भिजवाया। मारपीट मे΄ शाहिद अ΄सारी को पीठ व पैर, हाथ मे΄, शबाना खातून को सिर मे΄ ग΄भीर चोटे΄ आई है΄। शाहिद अ΄सारी की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामले मे΄ आरोपी रमजान,अतिक,छोटू व अन्य के खिलाफ बीएनएस की धारा 115(2), 296, 3(5), 351(3) का मामला दर्ज किया है।