लखनपुर,18 अप्रैल 2025 (घटती-घटना)। लखनपुर थाना क्षेत्र अ΄तर्गत कु΄वरपुर नहर मार्ग मे΄ लखनपुर पुलिस ने हाथ भट्टी से बने अवैध महुआ शराब बिक्री मामले मे΄ आबकारी एट के तहत युवक युवक के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई कर 3 लीटर अवैध महुआ शराब जप्त किया है।18 अप्रैल दिन शुक्रवार के दोपहर लगभग 2 बजे पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक मुखबिर से 17 अप्रैल दिन गुरुवार की रात 8 बजे पुलिस को सूचना मिली कि नरसि΄ह राजवाड़े उर्फ चॉकलेट पिता रामकुमार उम्र 25 वर्ष ग्राम लटोरी थाना लखनपुर निवासी जो कु΄वरपुर नहर मार्ग से हाथ भट्टी का महुआ शराब बिक्री करने लखनपुर की तरफ आ रहा है। सूचना पर लखनपुर पुलिस तत्काल मौके पर रवाना हुई आरोपी नार सि΄ह राजवाड़े उर्फ चॉकलेट के कजे से तीन लीटर महुआ शराब कीमत ?300 बरामद कर युवक को हिरासत मे΄ लेकर लखनपुर थाने लाया गया। और युवक के खिलाफ आबकारी एट धारा 34 1 क के तहत अपराध प΄जीकृत करते हुए आरोपी युवक के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की गई।
