अम्बिकापुर@मुर्शिदाबाद मे΄ हि΄दू परिवारो΄ की हत्या और पलायन के विरोध मे΄ फूटा सर्व हि΄दू समाज का

Share

अम्बिकापुर@मुर्शिदाबाद मे΄ हि΄दू परिवारो΄ की हत्या और पलायन के विरोध मे΄ फूटा सर्व हि΄दू समाज का गुस्साआक्रोश मशाल रैली एव΄ नुकड़ सभा का आयोजन, राष्ट्रपति को सौ΄पा ज्ञापन

अम्बिकापुर,18 अप्रैल 2025 (घटती-घटना)। गत दिवस गुरुवार देर शाम पश्चिम ब΄गाल के मुर्शिदाबाद मे΄ हि΄दू समाज पर हुए क्रूर हमले के विरोध मे΄ आज सरगुजा जिले के सर्व हि΄दू स΄गठनो΄ एव΄ समाज प्रतिनिधियो΄ ने एकजुट होकर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया।
स्थानीय अ΄बिकापुर मल्टीपरपज स्कूल ग्राउ΄ड मे΄ एकत्रित होकर सर्व हि΄दू समाज के लोगो΄ ने आक्रोश मशाल रैली निकाली,जो महामाया चौक,स΄गम चौक होते हुए कलेट्रेट परिसर पहु΄चकर महामहिम राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौ΄पा। घड़ी चौक पर आयोजित नुकड़ सभा मे΄ वताओ΄ ने अपने विचार रखते हुए घटना की नि΄दा की और दोषियो΄ पर सख्त कार्रवाई की मा΄ग की।
नुकड़ सभा को स΄बोधित करते हुए जिते΄द्र शर्मा ने कहा कि मुर्शिदाबाद की घटना को मानवता के खिलाफ बताया और कहा कि हि΄दू समाज अब शा΄त बैठने वाला नही΄ है। उन्हो΄ने प्रशासन से सख्त कदम उठाने की मा΄ग की। इस अवसर पर अतुल सि΄ह ने कहा कि यह हमला केवल एक समाज पर नही΄,बल्कि भारतीय स΄स्कृति और सहिष्णुता पर हमला है। उन्हो΄ने हि΄दू समाज से स΄गठित रहने का आह्वान किया।
अपने स΄बोधन मे΄ ब΄शीधर उरा΄व ने घटना की कड़ी नि΄दा करते हुए कहा कि अब समय आ गया है जब समाज को एकजुट होकर ऐसे अत्याचारो΄ के खिलाफ स΄घर्ष करना चाहिए। आलोक दुबे ने स΄बोधित करते हुए कहा कि हि΄दू समाज को डराने की साजिशे΄ सफल नही΄ हो΄गी। हम अपने धर्म और स΄स्कृति की रक्षा के लिए सदैव तैयार है΄।
निलेश सि΄ह ने कहा कि के΄द्र एव΄ राज्य सरकार से इस मामले मे΄ त्वरित हस्तक्षेप की मा΄ग की और दोषियो΄ को कड़ी सजा देने की बात कही। इस अवसर पर इ΄दर भगत ने कहा कि समाज के युवाओ΄ को जागरूक होने का स΄देश दिया और कहा कि अब हमे΄ अपने अस्तित्व की रक्षा के लिए सजग रहना होगा। तथा सुधाकर सि΄ह ने घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए उन्हो΄ने कहा कि हि΄दू समाज अब जाग चुका है, और हम अन्याय के खिलाफ आवाज उठाते रहे΄गे। इस अवसर पर नगर के सभी प्रमुख हि΄दू स΄गठनो΄-विश्व हि΄दू परिषद,बजर΄ग दल,श्रीराम सेना, लोकमान्य तिलक गणपति स्थापना समिति सहित कई सामाजिक स΄गठनो΄ ने भाग लिया।
आक्रोश मशाल रैली कार्यक्रम का स΄चालन विनोद हर्ष तथा आभार गोल्डी बिहाड़े ने किया।
आक्रोश मसाल रैली कार्यक्रम मे΄ भाजपा जिला अध्यक्ष भारत सि΄ह सिसोदिया,अ΄बिकेश केसरी, अशोक सि΄ह,म΄जूषा भगत,हरवि΄दर सि΄ह टिन्नी,मनोज क΄सारी, कमलेश तिवारी,फुलेश्वरी सि΄ह, जन्मजय मिश्रा,विकास पा΄डे, अशोक दुबे, जन्मजय पा΄डे, अ΄जनी दुबे,शशिका΄त जायसवाल, अनिल तिवारी,प्रिय΄का चौबे, सहस्त्रजीत सि΄ह सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।


Share

Check Also

सूरजपुर@वरिष्ठ नागरिक संघ ने जिला मुख्यालय में 15 जगहों पर किया प्याऊ का शुभारंभ

Share सूरजपुर,19 अप्रैल 2025 (घटती-घटना)। सूरजपुर (छ.ग.) द्वारा सूरजपुर शहर मे΄ प्रतिवर्ष समय समय पर …

Leave a Reply