
अम्बिकापुर,18 अप्रैल 2025 (घटती-घटना)। मसीही समाज पवित्र सप्ताह गुडफ्राइडे के दिन यीशु को कु्रसित कर सूली पर चढ़ाये जाने के दिन को याद कर भित आराधना मे΄ लीन है΄। गुडफ्राइडे के अवसर पर नवापारा स्थित बेदाग ईश माता महागिरिजाघर मे΄ परम्परागत ढ΄ग से विविध धार्मिक अनुष्ठान सम्पन्न हुए। पुण्य शुक्रवार के समस्त धार्मिक अनुष्ठान अम्बिकापुर धर्म प्रा΄त के धर्माध्यक्ष बिशप अ΄तोनिस बड़ा की अगुवाई मे΄ फादर विलियम उर्रे व पल्ली पुरोहित फादर जार्ज ग्रे कुजूर ने स΄युत रूप से सम्पन्न कराए।
आज के दिन ही राजा पिलातयूस ने प्रभु यीशु को मृत्यु दण्ड की सजा सुनाकर यीशु के ही क΄धे पर क्रूस लादकर उन्हे΄ कलवारी पहाड़ ले जाने का आदेश दिया था और उन्हे΄ सूली पर चढ़ा दिया गया था। प्रभु येशु ने जिस तरह दुखभोग किया उन्ही पलो΄ को याद कर दोपहर 2 बजे से क्रूस रास्ता कार्यक्रम पटेल पारा के अगुवाई मे΄ चौदह पारा टोलो΄ के लोगो΄ ने क्रमवार मिलकर सम्पन्न कराया। इस दौरान पवित्र बाइबिल से दो पाठ का वाचन होलीक्रास की सिस्टर साधना तिर्की व सिस्टर म΄जू किरण तिर्की द्वारा किया गया। प्रभु येशु के दुखभोग कथा का वाचन से΄ट जेवियर के फादर्स ने कर उन पलो΄ का स्मरण किया गया। इस दौरान बीच बीच मे΄ भितमय गीतो΄ की मनमोहक प्रस्तुति सिस्टर सबीना केरकेट्टा की अगुवाई मे΄ होलीक्रास व पटपरिया की टीम ने भतो΄ के बीच माहौल को दुख भोगमय बना रही थी। इस अवसर इस अवसर पर पूर्व महापौर अजय तिर्की,राजेन्द्र तिग्गा,काथलिक सभापति फ्रा΄सिस केरकेट्टा,रुबेन तिग्गा, डॉ रोजलिन, जगजीत मि΄ज,अजय अरुण मि΄ज, भानु खलखो,फादर मुित,फादर पीटर,फादर अमृत टोप्पो,फादर जॉन जैसवाल कुजूर व बड़ी स΄ख्या मे΄ मसीहिजन उपस्थित थे।
स्वाथोर्΄ को लेकर आपसी मारामारी मे΄ लोग है΄ लोग
बिशप ने पवित्र शुक्रवार विशेष धर्मविधि के अनुष्ठानो΄ को सम्पन्न कराते हुए कहा कि आज का दिन समस्त मानव की मुित के लिए प्रभु येशु के बलिदान का दिन है। येसु ने जहा΄ हमारे लिए अपने प्राण दे दिए, अपना जीवन समर्पित कर दिया लेकिन आज हम और हमारे इर्द गिर्द येसु के वो स΄देश व प्रेरणा यो΄ नही दिखते,स्वाथोर्΄ को लेकर लोग आपसी मारामारी मे΄ लगे हुए है΄, वास्तव मे΄ हम उन मूल्यो΄ से भटक गए जो येसु ने अपने प्राण व रत देकर दिए।