हाजीपुर@इतना दुस्साहस! पुलिस वालों को जान से मारने की कोशिश

Share


जेसीबी का किया गया इस्तेमाल


हाजीपुर,01 फरवरी 2022 (ए)।
बिहार में एक बार फिर से बालू के अवैध खनन से जुड़े माफियाओं के दुस्साहस की तस्वीर सामने आई है. हाजीपुर में बालू के अवैध खनन रोकने गई पुलिस पर खनन माफियाओं ने हमला कर दिया, जिसमे कुछ पुलिसकर्मियों को चोट आई है. रविवार देर शाम पुलिस को खबर मिली की नगर थाना क्षेत्र के रामचौरा घाट पर बड़े पैमाने पर अवैध खनन हो रहा है. सूचना पर पुलिस पहुंची तो बड़े-बड़े जेसीबी मशीनों के साथ खनन माफिया मौके पर मिले, लेकिन पुलिस ने कार्रवाई की कोशिश की तो खनन माफियाओं ने पुलिस टीम पर जेसीबी मशीन से हमला कर दिया और पुलिस टीम को जेसीबी मशीन से कुचलकर मारने की कोशिश की. बालू माफियाओं ने पत्थर, कुदाल से पुलिस टीम पर हमला कर दिया. हालत देख भारी संख्या में पुलिस बल को बुलाना पड़ा. जिले के वरीय पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंचे. इसके बाद खनन माफियाओ के जेसीबी के साथ कई ट्रैक्टर को जब्त किया गया. मौके से दो खनन माफियाओं को भी गिरफ्तार किया गया है. इस मामले में हाजीपुर नगर थाने में पुलिस की हत्या की कोशिश और अवैध खनन की धाराओं में एफ आईआर दर्ज कर ली गई है. हाजीपुर के सदर एसडीओपी राघव दयाल ने बताया, नगर थाना को सूचना मिली थी कि महारानी घाट के सामने में गंडक नदी में जेसीबी मशीन लगा कर बालू की अवैध खुदाई की जा रही है, इस पर एसएचओ पुलिस लेकर छापेमारी करने गए थे तो बालू के खनन में लगे लोग जेसीबी मशीन से दौड़ाने लगे और पुलिस को जान से मारने और हत्या का प्रयास करने लगे. सदर एसडीओपी राघव दयाल के मुताबिक, बहुत मुश्किल से पुलिस ने उन लोगों को कब्जे में लिया और 2 आदमी को मौके से गिरफ्तार किया गया, 3 ट्रेक्टर जब्त किया गया और जिस जेसीबी से पुलिस पर हत्या करने के लिए दौड़ाया जा रहा था, उस जेसीबी को भी जब्त कर लिया गया है, पुलिस के द्धारा एफ आईआर दर्ज किया गया है.


Share

Check Also

शाहजहांपुर,@ दोस्त के कहने पर युवक ने सुहागरात का बनाया वीडियो

Share शाहजहांपुर,26 अक्टूबर 2024 (ए)। एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां …

Leave a Reply